प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Kapoor Family Funny Moment with PM Modi: कपूर परिवार संग पीएम मोदी की मुलाकात की तस्वीरें आज सुबह से ही सामने आ रही हैं लेकिन शाम होते होते इस खास मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में पीएम का मजाकिया अंदाज लोगों का दिल लूट रहा है।
Kapoor Family Funny Moment with PM Modi
Kapoor Family Funny Moment with PM Modi: भारतीय सिनेमा के शोमैन कहे जाने वाले अभिनेता राज कपूर( Raj Kapoor) की 100वीं जयंती 14 दिसम्बर को मनाई जाएगी। सिनेमा के इतिहास में सुनहेरे पन्नों पर लिखे राज कपूर के नाम को उनकी परिवार ने पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया है। इस खास दिन और नायाब बनाने के लिए पूरा सिनेमाजगत कोशिश में लगा हुआ है। इसी कड़ी में बीते दिन मंगलवार को कपूर खानदान पीएम मोदी( PM Narendra Modi) से मिलने दिल्ली आया था। राज कपूर की 100वीं जयंती के लिए कपूर परिवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात की एक वीडियो सामने आई है जो जमकर वायरल हो रही है।
मंगलवार 10 दिसम्बर को नीतू कपूर( Neetu Kapoor) , रीमा कपूर( Reema Kapoor) , रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) , करिश्मा कपूर,( Karishma Kapoor) करीना कपूर खान( Kareena Kapoor Khan) , आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) , सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) समेत सभी परिवार के सदस्यों ने पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीरें आज सुबह से ही सामने आ रही हैं लेकिन शाम होते होते इस खास मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) कह रहे हैं कि हमारी फैमिली ग्रुप में एक हफ्ते से यही चर्चा हो रही है कि जब हम पीएम से मिलेंगे उन्हें क्या कहकर बुलाएंगे, रीमा आंटी पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी कर रही। यह सुनकर प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि मैं आपके परिवार से ही हूं।
राज कपूर की बेटी रीमा कपूर( Reema Kapoor) माइक संभालते हुए कहती है आदरणीय प्रधानमंत्री जी.... ये बोलते हुए उनकी जुबान तुतला जाती है। जिसे सुनकर पीएम हंसते हुए डायरेक्टर के अंदाज में कहते हैं ....कट और हर तरफ हंसी का महौल बन जाता है। इस वीडियो को देखकर फैंस पीएम के मजाकिया अंदाज को पसंद कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement: खून से लतपथ ऑटो तक कैसे आए सैफ अली खान, ऑटो ड्राइवर ने सुनाया भयानक रात का सारा मंजर
Saif Ali Khan Stabbed Case: तैमूर या इब्राहिम... सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल कौन लेकर पहुंचा था? जानें सच्चाई
Azaad Movie Leaked online: अजय देवगन की आजाद पर भूखी बिल्ली की तरह टूटे Tamilrockers-Filmyzilla, राशा-अमन के डेब्यू पर पड़ेगा असर
Emergency HD Movie Leaked online: कंगना रनौत की इमरजेंसी को लगी Tamilrockers-Filmyzilla की नजर, एचडी प्रिंट किया लीक
'Tu Meri Main Tera Main Teri Tu Mera' में करण जौहर संग काम करने पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं इसे पूरी करूंगा...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited