प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट

Kapoor Family Funny Moment with PM Modi: कपूर परिवार संग पीएम मोदी की मुलाकात की तस्वीरें आज सुबह से ही सामने आ रही हैं लेकिन शाम होते होते इस खास मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में पीएम का मजाकिया अंदाज लोगों का दिल लूट रहा है।

Kapoor Family Funny Moment with PM Modi

Kapoor Family Funny Moment with PM Modi: भारतीय सिनेमा के शोमैन कहे जाने वाले अभिनेता राज कपूर( Raj Kapoor) की 100वीं जयंती 14 दिसम्बर को मनाई जाएगी। सिनेमा के इतिहास में सुनहेरे पन्नों पर लिखे राज कपूर के नाम को उनकी परिवार ने पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया है। इस खास दिन और नायाब बनाने के लिए पूरा सिनेमाजगत कोशिश में लगा हुआ है। इसी कड़ी में बीते दिन मंगलवार को कपूर खानदान पीएम मोदी( PM Narendra Modi) से मिलने दिल्ली आया था। राज कपूर की 100वीं जयंती के लिए कपूर परिवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात की एक वीडियो सामने आई है जो जमकर वायरल हो रही है।

मंगलवार 10 दिसम्बर को नीतू कपूर( Neetu Kapoor) , रीमा कपूर( Reema Kapoor) , रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) , करिश्मा कपूर,( Karishma Kapoor) करीना कपूर खान( Kareena Kapoor Khan) , आलिया भट्ट ( Alia Bhatt) , सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) समेत सभी परिवार के सदस्यों ने पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीरें आज सुबह से ही सामने आ रही हैं लेकिन शाम होते होते इस खास मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में रणबीर कपूर( Ranbir Kapoor) कह रहे हैं कि हमारी फैमिली ग्रुप में एक हफ्ते से यही चर्चा हो रही है कि जब हम पीएम से मिलेंगे उन्हें क्या कहकर बुलाएंगे, रीमा आंटी पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी कर रही। यह सुनकर प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि मैं आपके परिवार से ही हूं।

राज कपूर की बेटी रीमा कपूर( Reema Kapoor) माइक संभालते हुए कहती है आदरणीय प्रधानमंत्री जी.... ये बोलते हुए उनकी जुबान तुतला जाती है। जिसे सुनकर पीएम हंसते हुए डायरेक्टर के अंदाज में कहते हैं ....कट और हर तरफ हंसी का महौल बन जाता है। इस वीडियो को देखकर फैंस पीएम के मजाकिया अंदाज को पसंद कर रहे हैं।

End Of Feed