छोटे नवाब Jeh मे मां करीना कपूर खान से पूछा ये अजीब सा सवाल, हैरान बेबो ने एक झटके में दिया जवाब

Kapoor Khan Kapoor on her Son Jeh: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी फिल्म द बकिंघम मर्डर्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान बताया है कि उनका छोटा बेटी जेह कभी कभी उनसे बेहद अतरंगी सवाल करता है।

Kareena Kapoor Khan Talks about Jeh

Kareena Kapoor Khan Talks about Jeh

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Kapoor Khan Kapoor on her Son Jeh: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इस समय अपनी फिल्मद बकिंघम मर्डर्स के लिए काफी तारीफें बटोर रही हैं। करीना हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ के चक्कर में सुर्खियों में रहती हैं। सैफ अली खान संग शादी के बाद से ही करीना का इंडस्ट्री में रुतबा बदल गया है। इसके बाद उन्होंने तैमूर और जेह दो बेटों को भी जन्म दिया है। करीना के दोनों ही बेटे अक्सर मीडिया लाइमलाइट में ही रहते हैं। अक्सर पैपराजी भी उनके आगे-पीछे कैमरा लेकर घूमते रहते हैं। अब करीना ने इन सबको लेकर जेह के रिएक्शन के बारे में बताया है। इसी के साथ ही करीना से पूछा गया कि क्या तैमूर और जेह ने उनकी कोई फिल्म देखी है। इसपर भी करीना का रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें- 'पल में तोला पल में माशा...' जया बच्चन को लेकर कंगना रनौत ने दिया ऐसा बयान, लोगों को नहीं हो रहा कानों पर यकीन!

करीना कपूर खान से जेह ने पूछा ऐसा सवाल

करीना कपूर खान ने बताया कि जेह उनसे सवाल करता है कि क्या 'मैं काफी फेमस हूं..' जिसपर उन्होंने रिएक्ट करते हुए कहा 'नहीं बेटा मैं फेमस हूं तुम नहीं।' इसी के साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि जेह को फुटबॉल में काफी इंट्रस्ट है और वह अभी उसी फील्ड में फेमस होना चाहता है। करीना से जब जवाब पूछा गया कि क्या जेह और तैमूर फिल्म देखते हैं।

या वह दोनों को सैफ और अपनी फिल्में दिखाना पसंद करेंगी। तो करीना ने कहा, 'उनके पिता (सैफ अली खान) के साथ ओमकारा उनके लिए थोड़ा चौंकाने वाली फिल्म हो सकती है। लेकिन हो सकता है, जब वी मेट उन्हें पसंद आए। उन्होंने फिल्में देखना शुरू नहीं किया है।' हालांकि बेटे तैमूर ने पहले ही अपने पापा सैफ के साथ भूल भुलैया देख ली हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited