Karan Aujla और Vicky Kaushal के मूव्स पर झूमे मुंबई वाले, भीड़ ने जोर-जोर से पुकारा कैटरीना भाभी का नाम

Vicky Kaushal Joins Karan Aujla Concert: विक्की कौशल( Vicky Kushal) ने सबसे पहले तो करण औजला के काम की तारीफ की। उसके बाद दोनों स्टार्स ने स्टेज पर रंग जमा दिया। दोनों की ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसमें फैंस कैटरीना का नाम भी चिल्ला रहे हैं।

Vicky Kaushal Joins Karan Aujla Concert

Vicky Kaushal Joins Karan Aujla Concert: पंजाबी सिंगर करण औजला( Karan Aujla) ने कल रात मुंबई में शानदार कॉन्सर्ट किया। इस मौके पर लोगों की बेहिसाब भीड़ नजर आई। करण औजला को स्टेप पर गाते देख लोगों का दिल गार्डन-गार्डन हो गया। इस साल का सबसे बड़ा हिट गाना तौबा-तौबा देने वाले करण औजला को स्टेज पर जॉइन करने उनके दोस्त और बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल ( vicky Kushal) भी नजर आए। विक्की कौशल ने करण के साथ मिलकर रंग जमा दिया। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

विक्की कौशल( Vicky Kushal) ने सबसे पहले तो करण औजला के काम की तारीफ की। उसे अपना भाई बताते हुए कहा कि आज यह जिस मुकाम पर है ये सब इसकी मेहनत का फल है। इसके बाद दोनों ने मिलकर तौबा-तौबा गाना गाया। विक्की कौशल ने अपना हुक स्टेप करते हुए भीड़ को दीवाना बना दिया। इस मौके पर छावा स्टार बेहद स्मार्ट लग रहे थे। ऑल ब्लैक लुक में विक्की कौशल दूर स्टेज से ही चमक रहे थे।

भीड़ ने लगाए कैटरीना भाभी के नारे

End Of Feed