Karan Deol-Drisha Acharya ने प्री-वेडिंग सेरेमनी में एक साथ काटा केट, इनसाइड VIDEO हुआ वायरल
Karan Deol and Drisha Acharya Pre Wedding Ceremony: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से शादी रचाने वाले हैं। करण और दृशा की प्री वेडिंग सेरेमनी के कई इनसाइड वीडीयो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
Karan Deol and Drisha Acharya wedding
Karan Deol and Drisha Acharya Pre Wedding Ceremony: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से शादी रचाने वाले हैं। करण और दृशा की प्री वेडिंग सेरेमनी तो शुरू भी हो गई हैं। पूरा देओल परिवार इन फंक्शन में एक साथ नजर आ रहा है। काफी समय बाद देओल परिवार में शादी का माहौल है। धर्मेंद्र से लेकर सनी देओल तक करण की शादी में सभी घरवाले काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के कई इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो नजर आया है। जिसमें करण और दृशा एक साथ केक कट करते नजर आ रहे हैं। आइए इस वायरल वीडियो पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें- Kriti Sanon ने पहने माता सीता और भगवान राम की फोटो वाले कपड़े, भड़के यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी
प्री-वेडिंग सेरेमनी का इनसाइड वीडियो
सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी काफी धूमधाम से हो रही है। करण के प्री-वेडिंग सेरेमनी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार सामने आ रहे हैं। एक वायरल वीडियो में धर्मेंद्र और सनी पाजी एक साथ नाचते नजर आ रहे हैं। बेटे की शादी में सनी पाजी काफी खुश लग रहे हैं। इसके साथ ही एक और वीडियो में करण और दृशा एक साथ केक कट कर रहे हैं। उनके आस-पास मेहमानों की भीड़ नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस करण और दृशा को शादी की बधाई दे रहे हैं।
ये मेहमान होंगे शादी में शामिल
दृशा आचार्य मशहूर डायरेक्टर बिमल रॉय की परपोती हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि करण देओल की शादी में कई बॉलीवुड हस्तियों नजर आने वाली हैं। इनमें जैकी श्रॉफ से लेकर अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, पूनम ढिल्लों और अमृता सिंह जैसे कई बड़े सितारों के नाम सामने आए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited