Karan- Drisha Honeymoon Pic: हनीमून पर निकले करण देओल, खूबसूरत वादियों में दिया पत्नी संग रोमांटिक पोज

karan Deol and Drisha Acharya Honeymoon: करण देओल और द्रिशा आचार्य 18 जून को शादी के बंधन में बंध गए थे। कपल हनीमून के लिए निकल चुका हैं। करण ने अपनी पत्नी के साथ हनीमून की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में करण और द्रिशा साथ में बैठे हुए नजर आ रहे हैं।

karan Deol and Drisha Acharya (credit pic: instagram)

karan Deol and Drisha Acharya Honeymoon: करण देओल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य से 18 जून को शादी कर ली है। करण और द्रिशा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। कपल की शादी में पूरा देओल परिवार शामिल हुई थी। शादी के बाद सनी देओल ने बेटे और बहू के लिए ग्रैंड रिस्पेशन रखा था।

अब न्यूली वेड कपल हनीमून के लिए रवाना हो गया है। करण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर द्रिशा के साथ हनीमून की तस्वीरें शेयर की हैं।

End Of Feed