Karan Deol Wedding: शादी से पहले करण देओल का हुआ रोका, एक साथ दिखे सनी देओल, बॉबी और अभय

Karan Deol Wedding: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटा करण देओल की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस बीच खबर सामने आ रही है कि करण और दृशा का बीते दिन रोका हो गया है। इस मौके पर सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल एक साथ नजर आए हैं।

Karan Deol Pre-Wedding Bash

Karan Deol Wedding: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटा करण देओल अब जल्द ही घोड़ी चढ़ने जा रहा है। इससे पहले बीते दिन करण का रोका हो गया है। इस रोका सेरेमनी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल सहित तीनों भाई एक साथ नजर आ रहे हैं। यकीनन इस समय देओल परिवार में खुशी का माहौल हैं, काफी समय बाद घर में शादी हो रही है। करण देओल और दृशा आचार्य की शादी के लिए पूरा परिवार ही काफी एक्साइटेड है, अब शादी की लगभग सभी तैयारियां भी पूरी हो गई हैं। पूरा घर फूलों और लाइटों से जगमगा रहा है।

करण देओल का हुआ रोका

बॉलीवुड एक्टर करण देओल की शादी उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के साथ होने वाली है। दोनों की शादी 16,17 और 18 जून को होगी। इसी महीने की 18 तारीख को एक बड़ी रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी। हालांकि खबर सामने आ रही है कि देओल परिवार करण और दृशा की शादी को काफी प्राइवेट ही रखना चाहते हैं। इस वजह से केवल करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शादी में शामिल होते नजर आएंगे। अपने पोते की शादी के लिए धर्मेंद्र भी काफी एक्साइटेड हैं।

End Of Feed