Karan Deol की शादी की जमकर नाचे दद्दू Dharmendra: VIDEO देख लोग बोले- लगता है सनी पाजी ने ये मूव्स सिखाए हैं!
Karan Deol Wedding: दरअसल, धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल के पुत्र करण देओल की 18 जून, 2023 को शादी हुई। दृशा आचार्य उनकी दुल्हनिया बनी हैं। दोनों ने कुछ समय तक डेटिंग के बाद विवाह का फैसला लिया।
करण देओल की शादी में डास करते हुए बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र। (वीडियो स्क्रीनग्रैब)
Karan Deol Wedding: अपने पोते करण देओल (एक्टर) की शादी में दादा धर्मेंद्र जमकर नाचे। वह न सिर्फ बारात में शामिल हुए बल्कि पूरे जोश के साथ थिरकते नजर आए। मैरून रंग की पगड़ी (साफा) और गहरे रंग के सूट में 87 साल के धर्मेंद्र अपने चिर-परिचित अंदाज में डांस कर रहे थे और इस दौरान उनके पास घर के लोग उनका उत्साह बढ़ा रहे थे। पीछे छोटे बेटे बॉबी देओल भी थे, जो तालियां बजा रहे थे। जोरदार ढोल नगाड़े की आवाज के बीच धर्मेंद्र फुल मस्ती में थे और इस खास पल को एंजॉय करते दिखे।
महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुए इस प्रोग्राम से जुड़ा वीडियो जब समाचार एजेंसी एएनआई ने माइक्रो ब्लॉगिंग मंच टि्वटर पर शेयर किया तो लोग भी इसे देख तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। @bhola70 ने कहा कि जलवा बरकरार रखें वाहेगुरु जी। @RaviMaharshi_1 ने कहा कि डांस तो इनका कमाल है। @PravCK ने कमेंट किया कि ऐसा लगता है कि सनी देओल ने उन्हें ये मूव्स सिखाए हैं।
@durgeshkaushik ने ट्वीट किया, "अपनी जड़ों और संस्कृतिमें जो आनंद है...वह उदयपुर (राजस्थान) और इटली की डेस्टिनेशन वेडिंग्स में भी नहीं है। धर्म पाजी ने खूब जिया है।" @_himanshugarg__ के हैंडल से कहा गया कि किसी भी दादा-दादी के लिए अपने पोते या फिर पोती की शादी में डांस करने से बड़ा कुछ नहीं होता है। यह लाइफ टाइम मूमेंट होता है, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार रहता है।
दरअसल, धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल के पुत्र करण देओल की 18 जून, 2023 को शादी हुई। दृशा आचार्य उनकी दुल्हनिया बनी हैं। दोनों ने कुछ समय तक डेटिंग के बाद विवाह का फैसला लिया। दृशा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं, जबकि करण अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए एक्टिंग की इंडस्ट्री में आए। उन्होंने 2019 में "पल-पल दिल के पास" से अपना डेब्यू किया था और फिर वह "वेले" में नजर आए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Coolie's Chikitu Vibe Teaser OUT: रजनीकांत के जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, जारी किया 'कुली' का गाना 'चिकिटु वाइब'
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने निकाली रजत दलाल की अकड़, फैंस बोले 'अब मजा आया....'
Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited