Dostana 2: गिले शिकवे भूलकर Karan Johar और Kartik Aaryan ने मिलाया हाथ, दोबारा शुरू होगी शूटिंग?

Karan Johar and Kartik Aaryan: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ स्पॉट हुए हैं। दोनों एक ही बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए देखे जा सकते हैं। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों एक साथ बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं। साथ ही दोस्ताना 2 पर भी दोबारा काम शुरू हो सकता है।

Karan Johar and Kartik Aaryan

Karan Johar and Kartik Aaryan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • एक साथ नज़र आए कार्तिक आर्यन और करण जौहर।
  • दोस्ताना 2 को लेकर दोनों के बीच बातचीत की उम्मीद जताई जा रही है।
  • फिल्म को लेकर एक बार फिर काम शुरू हो सकता है।

Kartik Aaryan and Karan Johar: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और फिल्ममेकर करन जौहर के बीच बीते काफी समय से अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच कार्तिक आर्यन ने धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म दोस्ताना 2 से भी ख़ुद को अलग कर लिया था। जिसके साथ ही फिल्म भी ठंडे बस्ते में चली गई थी। कार्तिक आर्यन ने आउटसाइडर होने के बावजूद अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड मैं एक नयी पहचान बना ली है। बीते साल जब बड़े बड़े सुपरस्टार्स की फ़िल्में पिट रही थी दल, तब कार्तिक आर्यन की फ़िल्म भूल भुलैया ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था। कार्तिक आर्यन की पाइपलाइन में कई बड़ी फिल्में हैं। इसी बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन और फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) एक साथ दोबारा काम करते नजर आने वाले हैं। दोनों हाल ही में एक मीटिंग के बाद साथ नजर आए हैं। हो सकता है कि फिल्म दोस्ताना 2 को लेकर ही दोनों के बीच बातचीत हुए हो।

क्या दोस्ताना 2 के लिए मान गये कार्तिक आर्यन?

सोशल मीडिया पर कारण जौहर और कार्तिक आर्यन की कुछ फोटोज तेज़ी से वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही एक वायरल वीडियो में दोनों एक ही बिल्डिंग से निकलते हुए नजर आ रहे हैं।है।कार्तिक आर्यन और करण जौहर के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स उम्मेद जाता रहे हैं कि दोनों के बीच गिले शिकवे दूर हो गये हैं, और एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं। इस वीडियो पर फैन्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'लगता है बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है।' वहीं कुछ यूजर्स ने दोस्ताना 2 के बनने की बात कही है। सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो देखने के बाद फैन्स को उम्मीद है की दोनों के बीच कोल्ड वॉर अब समाप्त हो गया है।

फेल हो गई शहज़ादा

पिछले महीने देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुए कार्तिक आर्यन की फ़िल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई थी। साउथ की रीमेक इस फ़िल्म को फैन्स ने सिनेमाघरों में देखने से इनकार कर दिया। फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन नज़र आयी थीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited