गिले-शिकवे भुलाकर Karan Johar ने धांसू फिल्म के Kartik Aaryan को किया फाइनल, संदीप मोदी करेंगे डायरेक्ट

Kartik Aaryan Next With Karan Johar: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के जन्मदिन के खास अवसर पर करण जौहर ने एक बड़ी घोषणा की है। करण जौहर (Karan Johar) ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके बैनर तले बन रही अगली फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ होगी।

Kartik Aaryan and Karan Johar

Kartik Aaryan Next With Karan Johar: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) 22 नवंबर के दिन अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन के फैन्स को यकीन था कि अभिनेता के जन्मदिन के खास मौके पर आज बड़ी अनाउंसमेंट की जाएगी और वही हुआ। हाल ही में इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने सारे गिले-शिकवे भुलाकर कार्तिक आर्यन संग एक फिल्म के लिए हाथ मिला लिया है। कार्तिक आर्यन संग फिल्म करने की जानकारी करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी है। बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन और करण जौहर की ये फिल्म एक एपिक वॉर ड्रामा होगी।

करण जौहर ने इस फिल्म की सारी जानकारी अपने इंस्टाग्राम एक पोस्टर के साथ शेयर की है। करण जौहर ने लिखा कि आज का दिन एक स्पेशल खबर के साथ शुरू करते हैं। करण जौहर ने बताया कि वो कार्तिक आर्यन के साथ इस फिल्म में काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने अभिनेता को जन्मदिन की बधाई भी दी। यह फिल्म करण जौहर के बैनर तले बनाई जाएगी, जिसका निर्देशन संदीप मोदी करेंगे। फिल्म को हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्वा मेहता, शोबा कपूर और एकता कपूर मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।

End Of Feed