होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

करण जौहर ने किया धर्मा प्रोडक्शन की सबसे प्राउडेस्ट मूवी का ऐलान, संग-संग ले लिए ट्रोल्स के भी मजे

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने धर्मा प्रोडक्शन की सबसे बड़ी फिल्म का ऐलान करते हुए बताया है कि उनका बैनर जल्द ही एक नए डायरेक्टर को लोगों के सामने पेश करेगा। करण जौहर ने लम्बा-चौड़ा पोस्ट लिखते हुए कहा है वो सिर्फ स्टारकिड्स को ही नहीं बल्कि बाहर के बच्चों को भी चांस देते हैं, जिसे लोग नहीं देखते हैं।

Karan JoharKaran JoharKaran Johar
Karan Johar

बॉलीवुड निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म का ऐलान किया है, जिसे उन्होंने अपने बैनर की प्राउडेस्ट मूवी बताया है। करण जौहर ने इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा तो जानकारी नहीं दी लेकिन इतना जरूर कहा है कि वो इसके जरिए किसी को लॉन्च करेंगे। अगर आप सोच रहे हैं कि करण जौहर एक दफा फिर से किसी स्टारकिड को लॉन्च करने जा रहे हैं तो आप गलत हैं। करण जौहर इस दफा एक आउटसाइडर को लॉन्च कर रहे हैं। करण जौहर ने पोस्ट में लिखा है कि उनके बैनर ने नए डायरेक्टर्स दिए हैं और एक दफा फिर से वो नया डायरेक्टर दर्शकों के सामने पेश करेंगे।

करण जौहर ने पोस्ट में लिखा है, 'जब मैंने एक निर्माता के तौर पर अपनी शुरुआत की थी और 2003 में कल हो ना हो बनाई थी तो मेरी सोच स्टोरीटेलर्स को चांस देने की थी। हमने इस पर काम किया और कभी हम सही हुए और कभी गलत लेकिन हमने अपनी सोच को कभी नहीं छोड़ा। मैं गर्व से कह सकता हूं कि हमने अब तक इंडस्ट्री को 23 नए डायरेक्टर दिए हैं और अब हम 24वां नया डायरेक्टर देने जा रहे हैं। मैं ये बात उन ट्रोल्स को बता रहा हूं जो मुझे बिना बात के ताना मारते रहते हैं।'

'मैं अक्सर ऐसे नोट नहीं लिखता हूं लेकिन कुछ फिल्में मुझे एक्साइट करती हैं। मैं जल्द ही एक नए डायरेक्टर को दुनिया से मिलवाऊंगा, जिसने पिछले 4 साल में एक शानदार फिल्म बनाई है। ये लड़का पिछले 4 सालों से कुछ और नहीं बल्कि बस इस फिल्म पर ही काम कर रहा है।'

End Of Feed