'मैं खुद भी गुनहगार...'- बॉलीवुड में रीमेक कल्चर पर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी

karan johar on remake culture in bollywood: करण जौहर ने कहा, 'मुझे लगता है कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम हिंदी सिनेमा की मेनस्ट्रीम इंडस्ट्री से आते हैं, और इसमें मैं भी शामिल हूं, जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी नहीं है जो बाकी सिनेमा और पैनल के पास है।'

karan johar

karan johar on bollywood film: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी वजह उनकी कोई फिल्म होती, तो कभी अपने किसी बयान को लेकर करण जौहर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाते है। अब करण ने बॉलीवुड इंडस्ट्री और फिल्मों को लेकर अपनी राय दी है। जैसा कि हम जानते हैं इस साल जहां बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखाने में असफल साबित हुई हैं तो साउथ की फिल्मों का शानदार प्रदर्शन रहा। करण जौहर की अभी हाल ही में 'लाइगर' फिल्म आई थी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब इसी बीच करण जौहर ने कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसको लेकर काफी बी-टाउन में काफी चर्चा हो रही है।
अब करण जौहर ने इस पर रिएक्ट किया है। एक ओर निर्देशक ने बॉलीवुड की खामियां गिनवाई हैं, तो दूसरी ओर खुद को भी इसके लिए जिम्मेदार बताया है। उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों के फ्लॉप होने का कारण को बताया है। इतना ही नहीं करण जौहर ने खुद को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, करण जौहर एक यूट्यूब चैनल के साथ राउंड टेबल में अन्य सेलेब्स के साथ इंडस्ट्री को लेकर बातचीत कर रहे थे। इस दौरान करण ने कहा, 'मुझे लगता है कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम हिंदी सिनेमा की मेनस्ट्रीम इंडस्ट्री से आते हैं, और इसमें मैं भी शामिल हूं, जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी नहीं है जो बाकी सिनेमा और पैनल के पास है। वह है दृढ़ विश्वास। हम हमेशा से ही जो चलने लगता है उसपर ही ध्यान देने लगते हैं। हमारे पास 70 के दशक में सलीम-जावेद थे, जो ओरिजनल थे। ऐसे में हमने कई बेहतरीन काम देखे।'
End Of Feed