Nysa Devgn का जब Aryan Khan से जुड़ा नाम, काजोल बोलीं- 'दिलवाले दूल्हा ले जाएंगे...'
Shah Rukh Khan and Kajol Reacts on Aryan and Nysa link up: फिलहाल आर्यन खान और नीसा देवगन दोस्त हैं और सभी के बीच सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स बन चुके हैं। इन्हीं से जुड़ा एक सवाल करण जौहर ने शाहरुख खान और काजोल से पूछा था कि अगर उनके बच्चे एक साथ भाग जाएं तो?
Kajol and Shah rukh khan with children
Bollywood Throwback: करण जौहर का शो कॉफी विद करण उन विवादित शो में से एक रहा है जहां मशहूर हस्तियों द्वारा दिए गए कुछ ऐसे बयान सालों तक अच्छी या कड़वी यादों के रूप में याद किए जाएंगे। करण जौहर अब जल्द ही नया सीजन लेकर आने वाले हैं। वैसे इसी बीच कॉफी विद करण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान और काजोल अपने बच्चों, आर्यन खान और नीसा देवगन के बारे में बात करते दिख रहे हैं। हमेशा की तरह करण जौहर ने अपने शो में सवाल पूछा था कि अगर नीसा और आर्यन एक साथ भाग गए और उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी?
फिलहाल आर्यन खान और नीसा देवगन दोस्त हैं और सभी के बीच सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स बन चुके हैं। इन्हीं से जुड़ा एक सवाल करण ने शाहरुख खान और काजोल से पूछा था कि अगर उनके बच्चे एक साथ भाग जाएं तो? इस पर शाहरुख कहते हैं कि उन्हें उस दिन के बारे में सोचने में डर लगता है, जबकि काजोल ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे अंदाज में शानदार प्रतिक्रिया दी। काजोल की यह कहते हुए स्वीकृति थी कि दिल वाले दुल्हा ले जाएंगे। वहीं शाहरुख ने कहा था, 'मैं सिर्फ इस विचार से तनावग्रस्त हूं, मैं काजोल का रिलेटिव होने से बहुत डरता हूं।'
शाहरुख खान और काजोल कई सालों से अच्छे दोस्त हैं। वहीं उनके बच्चे भी अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। आर्यन खान अपने पिता के प्रोडक्शन, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के साथ एक राइटर के रूप में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जबकि न्यासा देवगन के जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने के बारे में चर्चा है। आर्यन खान फिलहाल इंडस्ट्री के सबसे एलिगेंट बैचलर हैं, जबकि न्यासा सबसे हॉट डीवा के तौर पर जानी जाती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Anupamaa को अलविदा कहने जा रही है अनुज की बेटी? गौरव खन्ना के बाद मिला मेकर्स को एक और झटका
रूही सिंह बनीं इंडियन कॉमिक्स एसोसिएशन की ब्रांड एंबेसडर, वेव्स 2025 में करेंगी आईसीए का प्रतिनिधित्व
Jailer 2: इस दिन से शुरू होगी रजनीकांत की जेलर 2 की शूटिंग, पहला शेड्यूल हुआ फाइनल!
सोहेल खान ने रखा तेलुगु सिनेमा में कदम, नंदमुरी कल्याण राम संग करेंगे 2-2 हाथ
पुष्पा 2 ने 15वें दिन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, 1500 करोड़ का आंकड़ा भी हुआ पार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited