Nysa Devgn का जब Aryan Khan से जुड़ा नाम, काजोल बोलीं- 'दिलवाले दूल्हा ले जाएंगे...'

Shah Rukh Khan and Kajol Reacts on Aryan and Nysa link up: फिलहाल आर्यन खान और नीसा देवगन दोस्त हैं और सभी के बीच सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स बन चुके हैं। इन्हीं से जुड़ा एक सवाल करण जौहर ने शाहरुख खान और काजोल से पूछा था कि अगर उनके बच्चे एक साथ भाग जाएं तो?

Kajol and Shah rukh khan with children

Bollywood Throwback: करण जौहर का शो कॉफी विद करण उन विवादित शो में से एक रहा है जहां मशहूर हस्तियों द्वारा दिए गए कुछ ऐसे बयान सालों तक अच्छी या कड़वी यादों के रूप में याद किए जाएंगे। करण जौहर अब जल्द ही नया सीजन लेकर आने वाले हैं। वैसे इसी बीच कॉफी विद करण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान और काजोल अपने बच्चों, आर्यन खान और नीसा देवगन के बारे में बात करते दिख रहे हैं। हमेशा की तरह करण जौहर ने अपने शो में सवाल पूछा था कि अगर नीसा और आर्यन एक साथ भाग गए और उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी?

फिलहाल आर्यन खान और नीसा देवगन दोस्त हैं और सभी के बीच सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स बन चुके हैं। इन्हीं से जुड़ा एक सवाल करण ने शाहरुख खान और काजोल से पूछा था कि अगर उनके बच्चे एक साथ भाग जाएं तो? इस पर शाहरुख कहते हैं कि उन्हें उस दिन के बारे में सोचने में डर लगता है, जबकि काजोल ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे अंदाज में शानदार प्रतिक्रिया दी। काजोल की यह कहते हुए स्वीकृति थी कि दिल वाले दुल्हा ले जाएंगे। वहीं शाहरुख ने कहा था, 'मैं सिर्फ इस विचार से तनावग्रस्त हूं, मैं काजोल का रिलेटिव होने से बहुत डरता हूं।'

End Of Feed