Karan Johar ने पिता यश जौहर की 20वीं पुण्यतिथि पर याद करते हुए लिखा भावुक पोस्ट, शेयर की अनसीन तस्वीरें

Yash Johar Death Anniversary: करण जौहर (Karan Johar) ने पिता यश जौहर को याद करते हुए भावुक पोस्ट लिखा। फिल्म मेकर ने पिता की 20 वीं पुणयतिथि पर अनसीन तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें याद किया। करण ने लिखा, यकीन नहीं होता है आपको गए हुए 20 साल हो गए।

Yash and Karan Johar (credit Pic: Instagram)

Yash Johar Death Anniversary: फिल्म मेकर करण जौहर इंडस्ट्री के पॉपुलर निर्माताओं में से एक हैं। उनके पिता यश जौहर धर्मा प्रोडक्शंस के संस्थापक और प्रसिद्ध निर्माता थे। करण अपने पिता के बहुत क्लोज थे। वो अक्सर उनसे जुड़ी यादें शेयर करते रहते हैं। फिल्म मेकर ने पिता की 20वीं पुण्यतिथि पर इमोशनल नोट शेयर किया है। करण ने पिता की अनसीन तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए करण ने लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि 20 साल हो गए हैं। मेरा सबसे बड़ा डर माता-पिता को खोने का था। 2 अगस्त 2003 को मेरे पिता ने मुझे बताया कि उन्हें ट्यूमर है।

मैं सबसे बुरा सपना देख रहा था और फिर भी उनके बेटे के रूप में मेरा कर्तव्य था कि मैं पॉजिटिव रहूं और विश्वास बनाए रखूं। उन्होंने आगे लिखा, इस बात के 10 महीने बाद वो हमें छोड़कर चले गए। हमने उन्हें खो दिया। मुझे सबसे स्ट्रांग और निस्वार्थ आदमी का बेटा होने का गर्व था। उन्होंने अपने रिश्तों को सबसे आगे रखा और प्यार की विरासत छोड़ दी जिसे मैं और मेरी मां अभी जी रहे हैं। काश वो हमारे बच्चों को जानते। मुझे पता है कि वो उन पर और मुझ पर हमेशा नजर रखते हैं। लव यू पापा।

करण जौहर ने पिता के लिए लिखा- भावुक पोस्ट

यश जौहर की साल 2004 में कैंसर से मृत्यु हो गई थी। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण किया था। इस लिस्ट में 'दोस्ताना', 'दुनिया', 'अग्निपथ', 'गुमराह', 'डुप्लिकेट', 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' और 'कल हो ना हो' जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं, करण जौहर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किल को लेकर सुर्खियों में हैं।

End Of Feed