Alia Bhatt को Karan Johar ने नहीं बल्कि इस निर्माता ने किया लॉन्च, Ranveer Singh की तारीफ में भी पढ़ डाले कसीदे

Karan Johar Post for Alia-Ranveer: करण जौहर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर सिंह आलिया भट्ट( Alia Bhatt) के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। जिसमें उन्होंने आलिया के करियर की चर्चा करते हुए उसकी तारीफ की है और रणवीर-आलिया के साथ अपनी दोस्ती का भी जिक्र किया है।

Karan Johar Post For 'Rocky Aur Rani' Ranveer Singh-Alia Bhatt: I Feel Grateful

Karan Johar Post For 'Rocky Aur Rani' Ranveer Singh-Alia Bhatt: I Feel Grateful

Karan Johar Post for Alia-Ranveer: फिल्म निर्माता करण जौहर( Karan Johar) लंबे समय बाद "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी"( Rocky Aur Rani ki Prem Kahani) लेकर आए थे । उनकी ये फिल्म फैंस के दिल में घर कर गई और फिल्म के हर किरदार को जनता का भरपूर प्यार मिला था । रॉकी के रूप में रणबीर और रानी के रूप में आलिया को खूब पसंद किया गया। इसी के साथ करण ने भी इन दोनों की जोड़ी को खूब सराहा था। अब एक बार फिर से करण जौहर ने अपनी रॉकी और रानी की तारीफ के पुल बाँधें हैं और साल खत्म होने से पहले खासकर आलिया भट्ट के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा है।

करण जौहर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर सिंह( Ranveer Singh) आलिया भट्ट( Alia Bhatt) के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। जिसमें उन्होंने आलिया के करियर की चर्चा करते हुए उसकी तारीफ की है और रणवीर-आलिया के साथ अपनी दोस्ती का भी जिक्र किया है। करण ने यह स्वीकार करते हुए शुरुआत की कि वह आलिया के कलात्मक विकास का कोई श्रेय नहीं लेते हैं, उन्होंने आलिया की असली शुरुआत का श्रेय फिल्म हाईवे को दिया। उन्होंने साझा किया, "साल खत्म होने से पहले मुझे लगा कि मैं इसे आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं... मैंने 2012 के बाद से आलिया का निर्देशन नहीं किया था और जिस दिन वह सेट पर आई थी मुझे पता था कि हमारे पास रानी है मैंने सदैव कल्पना की थी.... उसके बाद एक ऐसा अभिनेता आया जिसके लिए मैं तैयार नहीं था... और मैं कोई श्रेय नहीं ले सकता... उसे जीवन के राजमार्ग पर ले जाने और उसे एक अभिनेता के रूप में ढालने के लिए इम्तियाज अली का हमेशा आभारी रहूंगा...। SOTY तकनीकी रूप से उनका लॉन्च है लेकिन एक कलाकार के रूप में उनका असली लॉन्च हमेशा हाईवे होगा…”

रणवीर सिंह( Ranveer Singh) के लिए कही ये बात

करण जौहर ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भूमिका के लिए सावधानीपूर्वक तैयारी के लिए रणवीर सिंह की प्रशंसा की। करण ने कहा कि उसने कभी मुझे यह नहीं बताया कि वह रॉकी रंधावा का किरदार निभाने के लिए कितनी तैयारी कर रहा है... उसने मेरी टीम के साथ अपनी तैयारी की योजना बनाई, दिल्ली में कई महीने बिताए, पश्चिमी दिल्ली में घूमा, पश्चिमी दिल्ली के ग्राम से मुलाकात की। लड़कों, एक जुनूनी कलाकार की तरह अपनी बोली पर काम किया। संवादों में तब तक सुधार करते रहे जब तक कि यह उनके लिए पूर्णता तक नहीं पहुंच गया…”

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited