The Crew की तारीफ में Karan Johar ने पढ़े कसीदे, Kareena Kapoor Khan-Tabu को बताया आइकॉनिक

Karan Johar Praises The Crew: करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनन की पावरहाउस फिल्म 'द क्रू' (The Crew) को रिलीज हुए अब कुछ समय हो चुका है, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इस बीच अब फिल्ममेकर करण जौहर ने भी फिल्म को लेकर अपनी राय रखी है।

Karan Johar Talks about 'The Crew'

Karan Johar Praises The Crew: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, तबू और कृति सेनन की पावरहाउस फिल्म 'द क्रू' (The Crew) को रिलीज हुए अब कुछ समय हो चुका है, फिल्म बॉक्स ऑफिस (The Crew Box Office) पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इस बीच अब फिल्ममेकर करण जौहर ने भी फिल्म को लेकर अपनी राय रखी है। फिल्म 'द क्रू' को लेकर सोशल मीडिया पर औसत रिव्यू ही मिल रहे हैं, कई लोगों का मानना है कि फिल्म से जितनी उम्मीदें की गई थीं फिल्म उतनी खास नहीं है। बल्कि कुछ लोगों का कहना है कि 'द क्रू' एक वन टाइम वॉच फिल्म जरूर है, जिसमें कुछ सीन कॉमेडी से भरपूर हैं। फिल्म में एक्टर्स की परफॉर्मेंस भी काफी शानदार बताई जा रही है।

करण जौहर ने पढ़े फिल्म की तारीफ में कसीदे

End Of Feed