कौन है Karan Johar के बच्चों की मां? सोशल मीडिया पर उठा सवाल तो निर्माता ने दिया यूजर को मुंहतोड़ जवाब

करण जौहर ने हाल ही में अपनी बेटी रूही का क्यूट वीडियो शेयर किया था। रूही के क्यूट वीडियो को जहां फैंस ने खूब पंसद किया। वहीं, एक यूजर ने रूही की मां को लेकर सवाल पूछा। करण ने इस यूजर को करारा जवाब दिया। फिल्म मेकर का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Karan Johar (credit Pic: Instagram)

फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। निर्माता अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। करण ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर बेटी रूही का वीडियो शेयर किया था। वीडियो में रूही फोन पकड़कर सिरी को उनका फेवरेट गाना चलाने को कह रही हैं। रूही की क्यूटनेस ने फैंस से लेकर सेलेब्स तक का दिल जीत लिया। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए सवाल पूछा कि रूही की मां कौन है? यूजर के इस सवाल को देखकर करण हैरान रह गए और उन्होंने यूजर को करारा जवाब दिया।

वीडियो में रूही सिरी से कहती हैं कि गाना गाओ, लेकिन सामने से कोई जवाब नहीं आता है। इसके बाद रूही कहती हैं मुझे प्रॉपर गाना सुनाओ। वो भी रिदम के साथ। सिरी की तरफ से कोई जवाब नहीं आता है। रूही सिरी से गुस्से में कहती है, प्रोफेशनल बनो। करण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, रूही वर्सेज सिरी।

End Of Feed