दोस्त शाहरुख खान नहीं Karan Johar ने इस सुपरस्टार को बताया गेम चेंजर, बोले- वो हमेशा लीक से हटकर...
करण जौहर इन दिनों अपनी फिल्म देवरा के प्रमोशन में बिजी है। करण फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म मेकर से पूछा गया कि शाहरुख खान अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट क्यों नहीं करते हैं। इसके जवाब में करण ने कहा कि लोग ऐसा नहीं चाहते हैं। कई बार आप पर एक सुपरस्टार के तौर पर इमेज का बहुत ज्यादा प्रेशर होता है।
Shah Rukh Khan and Karan Johar (credit Pic: Instagram)
बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) किसी पहचान के मोहताद नहीं है। फिल्म मेकर अपने बेबाक अंदाज को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। करण से पूछा गया कि क्या शाहरुख सिनेमा इंडस्ट्री के माइंड सेट को बदल सकते हैं। करण ने कहा कि मुझे लगता है कि शाहरुख का वो स्टाइल हैं जिसे लोग बदलते हुए नहीं देखना पसंद करेंगे। उनका एक अलग स्टाइल है। मुझे लगता है कि आमिर खान वो शख्स हैं जिन्होंने अलग-अलग तरह के रोल्स प्ले किए हैं। मेरे लिए वो गेम चेंजर है। ये भी पढ़ें- Oscar 2025: 96वें अकादमी अवॉर्ड्स में शामिल हुई Randeep Hooda की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर', प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने दी जानकारी
द हॉलीवुड रिपोर्ट्र इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, करण ने कहा की सुपरस्टार के ऊपर इमेज का बहुत ज्यादा प्रेशर है। इस वजग से शाहरुख खान कई तरह के रोल्स को करने से बचते हैं। शाहरुख ने पहली और अशोका जैसी फिल्में की है। निर्देशक ने कहा, शाहरुख खान हमेशा एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत में कुंदन शाह, केतन मेहता और मनी कौल जैसे निर्देशकों के साथ काम किया है।
करण ने इस सुपरस्टार को बताया गेम चेंजर
करण ने आगे कहा, शाहरुख कभी भी नहीं चाहते थे कि वो टिपक्ल एक तरह का रोल करें। लेकिन उन्हें लगातार रोमांटिक फिल्में मिली और वो किंग ऑफ रोमांस बन गए। आज के समय में शाहरुख एक नाम है जिनसे उनके फैंस को अलग तरह की उम्मीद होती है। भविष्य में वह जरूर लीक हटकर रोल करेंगे क्योंकि वो सबसे पहले एक एक्टर है और फिर स्टार। उन्होंने थिएटर से अपना करियर शुरू किया है। करण ने कहा, आमिर खान गेम चेंजर है। उन्होंने कई तरह के धमाकेदार रोल्स किए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में लगान की है। इसके बाद तारे जमीन पर, पीके जैसी कई लीक से हटकर फिल्में की है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो करण की फिल्म देवरा और जिगरा जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited