करण जौहर ने बेची धर्मा प्रोडक्शन की 50% हिस्सेदारी तो जावेद जाफरी ने ले लिए मजे, कमेंट

भारतीय फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपने सफल प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन में से 50% हिस्सेदारी आदर पूनावाला को बेच दी है। जब से ये खबर मीडिया में आई है, तब से लगातार लोग इंटरनेट पर करण जौहर के मजे ले रहे हैं। इस लिस्ट में अब जावेद जाफरी का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने अपने ही अंदाज में इस डील पर फनी कमेंट किया है।

Jaaved Jaaferi

जाने-माने बिजनेसमैन आदर पूनावाला ने निर्माता करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स और धर्मेटिक एंटरटेनमेंट में से 50% हिस्सेदारी खरीदी है। सामने आई जानकारी के अनुसार आदर पूनावाला और करण जौहर के बीच ये डील लगभग 1000 करोड़ में फाइनल हुई है। जब से इस बात का खुलासा हुआ है, तब से लगातार इंटरनेट पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं। लोग इस डील के ऊपर मजेदार कमेंट शेयर कर रहे हैं। एक्टर जावेद जाफरी का ह्यूमर सेंस भी काफी अच्छा है, जिसका यूज करते हुए उन्होंने करण-आदर की डील पर मजेदार बात लिखी है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है।

आदर पूनावाला की कंपनी का नाम सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया है, जिस कारण इस डील पर काफी मीम बन रहे हैं। जावेद जाफरी ने ट्विटर पर लिखा है, 'करण जौहर और आदर पूनावाला की डील हो जाने के बाद धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत जो फिल्म बनेगी उसका नाम कभी खुशी कभी सीरम होगा।' जावेद जाफरी के इस कमेंट ने लोगों का दिल जीत लिया है और फैंस लगातार इस पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए लिख रहे हैं, 'वैक्सीन के बाद कुछ कुछ होता है...।'

बताते चलें कि धर्मा प्रोडक्शन की नींव करण जौहर के पिता ने रखी थी। करण ने प्रोडक्शन हाउस के बारे में खुलासा करते हुए कहा है, 'जब से धर्मा प्रोडक्शन बना है, तब से ये दिल जीत लेने वाली कहानियों का पर्याय है। मेरे पिता ने एक सपना देखा था, जिसे मैं पूरा कर रहा हूं।' करण जौहर के पिता एक वक्त के जाने-माने निर्माता रह चुके हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन, शत्रुध्न सिन्हा और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सितारों के साथ फिल्में बनाई थीं। करण जौहर भी अपने पिता के नक्शेकदमों पर चलते हुए बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकारों के साथ फिल्में बनाते रहे हैं।

End Of Feed