Karan Johar ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोले- 'बहू कोई टाइमपास नहीं है...'

करण जौहर 51 साल के हैं और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की हैं। फिल्म मेकर को सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि आपको अपनी मां के टाइम पास के लिए बहू ले आना चाहिए। फिल्म मेकर ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

Karan Johar (credit pic: instagram)

फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar) ट्रोलर्स के निशाने पर हमेशा रहते हैं। फिल्म मेकर को सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने सलाह दी कि उन्हें अपनी मां के लिए बहू ले आनी चाहिए। उनका भी टाइम पास हो जाएगा। करण ने यूजर्स को करारा जवाब देते हुए खरी-खोटी सुनाई है। फिल्म मेकर ने इस बयान को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाते हुए जवाब दिया है। फिल्म मेकर ने लिखा, पहले तो कोई भी बहू किसी की भी मां के लिए टाइम पास नहीं होती है। ये एक लेबल है जिसे लोग एक बैगेज की तरह देखते हैं।

वो एक इंसान होती है जिसे हक है अपनी पसंद से टाइमपास करने का फिर चाहें वो प्रोफेशनली हो या पर्सनली। मैं सबको बता दूं कि मैं और मेरी मिलकर बच्चों की परवरिश करते हैं। हमें किसी टाइमपास की जरूरत नहीं है। उनकी जिंदगी हमें प्यार देने में पूरी होती हैं और हम भी उनसे शिद्दत वाला प्यार करते हैं। बहू कोई विक्लप नहीं है। ये मैं उन लोगों को बता रहा हूं जिन्हें मेरे पर्सनल रिलेशनशिप्स की चिंता है।

End Of Feed