होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

चोरी-चोरी Fawad Khan की The Legend Of Maula Jatt देखने पहुंचे Karan Johar? वायरल ट्वीट से खुली पोल

Karan watching The Legend Of Maula Jatt: इंटरनेट पर करण जौहर की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है, जो उमैर संधू द्वारा शेयर की गई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उमैर संधू ने दावा किया है कि करण जौहर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की हिट फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट देखने के लिए सिनेमाघर पहुंचे थे।

The Legend Of Maula JattThe Legend Of Maula JattThe Legend Of Maula Jatt
The Legend Of Maula Jatt

Karan watching The Legend Of Maula Jatt: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर करण जौहर की एक तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है। इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि करण जौहर पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) की हालिया रिलीज मूवी द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट (The Legend Of Maula Jatt) देखने के लिए पहुंचे हैंं। सिनेमाघर में मौजूद एक दर्शक ने करण जौहर की फोटो ली थी, जिसे उमैर संधू ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। उमैर संधू ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'करण जौहर पाकिस्तानी की ऑल टाइम हिट फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट देखने के लिए पहुंचे।' उमैर संधू ने ट्वीट में यह नहीं बताया है कि करण जौहर की यह तस्वीर किस देश में ली गई है? ऐसे में इसकी सत्यता की जांच करना थोड़ा मुश्किल है। करण जौहर की तरफ से भी इस तस्वीर पर अभी तक कोई सफाई नहीं आई है।

लोग कर रहे हैं कमेंट

उमैर संधू के ट्वीट पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि करण जौहर यह फिल्म इंडस्ट्री के नेपो किड्स के साथ बनाने की सोच रहे होंगे, जिस कारण इसे देखने के लिए पहुंचे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा है, 'मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं, जब करण जौहर इस फिल्म का रीमेक नेपोकिड्स के साथ करेंगे। द लीजेंड ऑफ मौला जट बेहतरीन मूवी है लेकिन करण जौहर इसके रीमेक में बकवास डायलॉग और फालतू के गाने डाल देंगे और इसे बर्बाद कर डालेंगे।' तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट में लिखा है, 'करण जौहर जल्द ही आतंकवादी गैंग जॉइन करेंगे।'

विदेशों में जमकर कमाई कर रही है द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट

फवाद खान स्टारर फिल्म ल लीजेंड ऑफ मौला जट्ट विदेशों में काफी पसंद की जा रही है। फिल्म का इंतजार दर्शक काफी लम्बे समय से कर रहे थे, इसलिए जैसे ही यह रिलीज हुई दर्शक सिनेमाघरों में पहुंच गए। फिल्म में दर्शकों को शानदार कहानी के साथ-साथ बेहतरीन अदाकारी भी देखने को मिल रही है। फिल्म की जबरदस्त कमाई को देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स ने इसे पाकिस्तान की सबसे बड़ी हिट मूवी घोषित कर दिया है। सुनने में आ रहा है कि द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट सिनेमाघरों में रामसेतु और थैंक यू से भी अच्छा कारोबार कर रही है।

End Of Feed