Pankaj Tripathi की बेटी को अब बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे Karan Johar, लोगों ने कहा 'एक और नेपो किड तैयार'
Karan Johar with Pankaj Tripathi Daughter: बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी को कल बीते दिन नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाज गया था। ऐसे में इस सेरेमनी के दौरान एक्टर को अपनी बेटी करण जौहर से बात करते हुए देखा गया। जिसको लेकर अब लोग तरह-तरह की बातें कर रह हैं।
Karan Johar to Launch Pankaj Tripathi Daughter in Bollywood?
Karan Johar with Pankaj Tripathi Daughter: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल बीते दिन एक्टर को नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजा गया था। फिल्म मिमी में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए उन्हें अवार्ड मिला। इसी वजह से फैंस के साथ-साथ कई बॉलीवुड स्टार्स एक्टर बधाई दे रहे हैं। इस इवेंट की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें करण जौहर पंकज त्रिपाठी और उनकी बेटी के साथ बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को देख लोग अलग-अलग टिपण्णी कर रहे हैं।
Karan Johar with Pankaj Tripath Daughter
कल दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बॉलीवुड की कई हस्तियों को नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजा जिसमें पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) का नाम भी शामिल था। ऐसे में इवेंट के दौरान एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) पंकज त्रियपति की बेटी आशी के साथ बात करते हुए नजर आए। लोगों का मानना है की अब करण आशी को भी बॉलीवुड में लॉन्च करने का मन बना रहे हैं। साथ ही एक यूजर ने लिखा की एक और नेपो किड तैयार हो रहा है।
दरअसल इससे पहले करण जौहर बॉलीवुड के कई सेलेब्स के बच्चों को अपनी फिल्म के जरिए लॉन्च कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें कई लोगों ने नेपोटिजिम बोलकर ट्रोल भी किया है। जानकारी के लिए बता दें की कल करण जौहर की शेरशाह फिल्म के लिए बेस्ट क्रिटिक्स अवार्ड से नवाज गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited