वरुण धवन के पिता बनने पर Karan Johar ने दी बधाई, बोले 'मेरे बच्चे के बेटी हुई है...'

Karan Johar congratulated Varun Dhawan on becoming a father: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी पत्नी नताशा दलाल (Natasha Dalal) पेरेंट्स बन गए हैं। इस कपल के पेरेंट्स बनने पर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने सोशल मीडिया के माध्यम से वरुण-नताशा को बधाई दी है।

Karan Johar congratulated Varun Dhawan on becoming a father

Karan Johar congratulated Varun Dhawan on becoming a father: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी पत्नी नताशा दलाल (Natasha Dalal) ने एक बेटी का स्वागत किया है। वरुण धवन के साथ उनके पिता डेविड धवन ने हॉस्पिटल के बाहर मीडिया को यह जानकारी दी। अस्पताल ने बाहर जब मीडिया ने उनसे सवाल करते हुए पूछा कि कपल को एक बेटी हुई है तो डेविड ने अपना सिर हिलाया और खबर को कन्फर्म कर दिया। इसके बाद बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फेमस निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने भी वरुण धवन को पिता बनने पर सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी।

वरुण धवन और नताशा दलाल के माता-पिता बनने पर करण जौहर बेहद खुश हैं। करण जौहर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'मेरे बच्चे को बेटी हुई!!!! मैं इस समय चांद पर हूं!!!!! गौरवान्वित मां और पापा को बधाई!!! लव यू नताशा और वरुण।' करण जौहर के साथ-साथ वरुण धवन के फैन्स भी सोशल मीडिया पर लगतार उन्हें बधाई दे रहे हैं।

बता दें साल 2012 में करण जौहर ने अपने बैनर तले बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से वरुण धवन को लॉन्च किया था। इस मूवी में वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी। वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता के पास इस समय राज एंड डीके की 'सिटाडेल' है। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ सामंथा रुथ प्रभु अहम भूमिका में दिखाई देंगी। वरुण के पास एटली कुमार की 'बेबी जॉन' भी है

End Of Feed