बिपाशा और करण ने बेटी की पहली फोटो शेयर कर किया नाम का खुलासा, 43 साल की उम्र में एक्ट्रेस बनीं मां
karan and bipasha revealed baby girl name: करण और बिपाशा के घर आज नन्ही परी का जन्म हुआ है। कपल माता- पिता बन चुके हैं। इस गुड न्यूज का कपल को बेसब्री से इंतजार था। फैंस से लेकर सेलेब्स तक कपल को बधाई दे रहे हैं। कपल ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है।

karan and bipasha (credit pic: instagram)
karan and Bipasha revealed baby girl name: बिपाशा बसु (
बिपाशा ने अपनी बेटी की क्यूट से नन्हें पैरों को पकड़े हुए एक फोटो शेयर की है। फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है, 12.11. 22 देवी बसु सिंह ग्रोवर। हमारे प्यार और देवी मां के आशीर्वाद की साक्षात निशानी अब दुनिया में आ गई है। ये बहुत दिव्य है। बिपाशा और करण। बिपाशा की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बिपाशा और करण ने रखा बेटी का ये नाम
2016 में करण और बिपाशा ने की थी शादी
एक्ट्रेस 43 साल की उम्र में मां बनी हैं। अपनी बेटी देवी के आने से कपल की खुशी का ठिकाना नहीं है। एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले अपने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की थी। एक्ट्रेस ने बताया था कि वो और करण कोरोना से पहले बच्चे के लिए ट्राई कर रहे थे, लेकिन महामारी की वजह से कपल ने अपने फैसले को पोस्टपोन कर दिया था। एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि जब डॉक्टर ने उन्हें उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था तो वो काफी इमोशनल हो गई थी। एक्ट्रेस ने सबसे पहले इसके बारे में अपनी मां को बताया था। करण और बिपाशा ने साल 2016 में शादी की थी। दोनों ने साथ में अलोन फिल्म की थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

Race 4 में विलेन बन सैफ अली खान की नाक में दम करेगा ये एक्टर, रातों-रात मिली थी रोमांस की वजह से पहचान

सलमान खान की 'Sikander' नहीं है किसी फिल्म का रीमेक, रिलीज से पहले डायरेक्टर ने उठाया कहानी से पर्दा

Vettaikaaran OTT Release: थलापति विजय-अनुष्का शेट्टी ओटीटी पर दिखाएंगे जलवा, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

लव एंड वॉर के लिए खून-पसीना एक कर रहे हैं रणबीर कपूर, ट्रेनर ने दिखाया इन्टेन्स ट्रेनिंग का लुक

दुआ को घर में अकेले छोड़ घूमने निकले दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, हाथों में हाथ डाले आए नजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited