भाई आदर जैन की बारात में दिल खोलकर नाची करीना कपूर, जीजू सैफ के साथ करिश्मा ने मारे ठुमके
Kareena-Karishma Dance in Aadar Jain Barat: भाई की शादी में करीना कपूर और करिश्मा कपूर ने जितना एन्जॉय की उसकी वीडियो अब जाकर सामने आ रही हैं। भाभी को लाने के लिए जाती हुई बारात में दोनों बहनें नाचने से रुक नहीं रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं डांस की ये वीडियो

Kareena-Karishma Dance in Aadar Jain Barat
Kareena-Karishma Dance in Aadar Jain Barat: रीमा जैन ( Reema Jain) के छोटे बेटे आदर जैनI( Aadar Jain) ने अपनी लॉंग टाइम गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी( Alekha Advani) से शादी कर ली है। कपल की शादी दो दिन पहले हुई थी जिसमें बॉलीवुड की नामी हस्तियां शामिल हुई। शादी के बाद ढेर सारी तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल हो रही हैं। अब आदर जैन की बारात की वीडियो सामने आई है, जिसमें करीना कपूर और करिश्मा कपूर जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं।
आदर जैन की बारात में कपूर परिवार नाचता-गाता दिखाई दिया। अपने भाई को दूल्हा बनते देख करीना कपूर ( Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor) खुशी के मारे झूम रही थी। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कैसे करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा के साथ बारात में नाच रही है। डीजे पर गाना बज रहा है और करीना-करिश्मा ठुमके लगा रही हैं। दोनों बहनों के साथ करीना कपूर के पति सैफ अली खान( Saif Ali Khan) भी खड़े हैं, वह अपनी बड़ी साली करिश्मा को डांस में कंपनी दे रहे हैं। यही नहीं दूल्हे राजा आदर जैन भी बहनों के साथ थिरकते दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। फैंस का कहना है कि कपूर परिवार भी हमारी तरह है बारात में खुलकर नाचता है। सभी परिवारवालों को एक साथ देखकर लोग यही कह रहे हैं कि ये राज कपूर जी के ही संस्कार हैं जिसकी वजह से आज भी कपूर परिवार एक साथ नजर आता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

शेफाली जरीवाला की मौत के 7वें दिन टूटा पराग त्यागी के सब्र का बांध, पत्नी के प्यार में लिखते-लिखते खोल डाले सारे राज.....

Coolie: मुहँ से सिगार का धुआँ छोड़ते हुए आमिर खान की हुई रजनीकान्त की 'कुली' में एंट्री, पोस्टर से बॉलीवुड एक्टर ने उड़ा दिया गर्दा

YRKKH: अंशुमन संग सगाई कर अरमान को भुलाएगी अभिरा? सेट से लीक हुआ फंक्शन का सीन

Son of Sardaar 2: नीरू बाजवा ने शेयर किया अजय देवगन संग काम करने का अनुभव, एक्ट्रेस ने सेट पर बनाकर रखा पंजाबी माहौल

Hera Pheri 3 संग वापिस जुड़ते ही परेश रावल ने मांगी प्रियदर्शन से माफी, डायरेक्टर ने बताया क्या था मंजर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited