Randhir Kapoor के नए घर में शिफ्ट हुईं Babita, करीना-करिश्मा के पेरेंट्स ने दूर किए गिले शिकवे

Kareena Kapoor Mother Babita back to staying with Randhir Kapoor: 80 के दशक के बीच में रणधीर कपूर और बबीता अलग हो गए थे। जब बबिता अपना चेंबूर में स्थित आरके बंगला छोड़कर अपनी दोनों बेटियों को लेकर लोखंडवाला के एक अपार्टमेंट में हमेशा के लिए रहने चली गई थीं।

kareena kapoor and karishma kapoor parents

Babita back to staying with Randhir Kapoor: बबीता और रणधीर कपूर अब एक साथ रहने के लिए वापस आ गए हैं। करिश्मा कपूर और करीना कपूर के लिए खुशी का मौका सामने आया है। बेबो और लोलो की मां बबीता अब अपने पति रणधीर कपूर के साथ बांद्रा स्थित नए घर में पूरा सामान लेकर शिफ्ट हो गई हैं। करिश्मा और करीना इस बात से बेहद खुश हैं कि बबीता और रणधीर एक ही छत के नीचे एक-दूसरे का ख्याल रख रहे हैं।

ये ठीक वैसा ही है जैसा कि साल 1971 में रणधीर कपूर द्वारा निर्देशित 'कल आज और कल' फिल्म में गाया एक गाना था- 'हम जब होंगे साठ साल के और तुम होंगी पचपन की, बोलो प्रीत निभाओगी ना तब भी अपने बचपन की...'। यह रीयूनियन 7 महीनों में हो चुका है, हालांकि इसकी चर्चाएं नहीं हुईं। हमने सुना है कि रणधीर ने जैसे ही अपने पैतृक चेंबूर घर से दूर नए बांद्रा वाले हाउस में शिफ्ट किया, वैसे ही तुरंत बाद बबीता उनके साथ आकर रहने लगीं। रणधीर के लिए उस घर से बदलाव के साथ तालमेल बिठाना आसान नहीं था, जहां वह सालों-साल रहे थे।

End Of Feed