करीना और सैफ ने सोहा और कुणाल के साथ सेलिब्रेट किया दिवाली, देखें Inside Photos
करीना कपूर और सैफ अली खान के प्री दिवाली बैश में सिर्फ घर के लोग हुए शामिल। सैफ अली खान की बहन सोहा ने शेयर की प्री दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें। सोशल मीडिया पर छाई हुई है करीना और सोहा के गेट टुगेदर की तस्वीरें।
kareena with family (credit pic: instagram)
देशभर में दिवाली (Diwali) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। कोरोना काल के 2 साल बाद लोग इस तरह से खुलकर दिवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं। बी- टाउन के सेलेब्स पिछले एक हफ्ते से प्री- दिवाली पार्टी सेलिब्रेशन कर रहे हैं। एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सोहा और उनके पति एक्टर कुणाल खेमू के साथ प्री- दिवाली पार्टी सेलिब्रेट की। सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर सैफ, करीना और कुणाल के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने अपनी फैंस को दिवाली की बधाई दी है।
पहली फोटो में सोहा सैफ और करीना साथ में पोज दे रहे है। दूसरी फोटो में सोहा कुणाल के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। फोटो में सैफ और करीना ट्विनिंग करते नजर आए। दोनों ब्लैक आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं। ब्लैक कलर के सलवार- सूट में करीना बेहद खूबसूरत लग रही थी। सोहा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए सोहा ने अपने फैंस को दिवाली की बधाई दी है। एक्ट्रेस ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, प्यार, रोशनी और मुस्कुराहट। आप सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
सैफ और करीना ने यूं सेलिब्रेट की दिवाली
एक्टर के फैंस ने भी उन्हें दिवली की शुभकामनाएं दी है। सोहा की स्टोरी को करीना ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। करीना ने इन फोटोज को शेयर करते हुए दिल की इमोजी बनाई है। करीना हर फेस्टिवल को अपने परिवार के साथ धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं।
करीना निर्देशक सुजोय घोष की थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में करीना के साथ विजय वर्मा और जयदीप अहलावत है। फिल्म की कहानी किताब द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित है। इसके अलावा एक्ट्रेस हंसल मेहता की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी। वहीं, सैफ अली खान की बात करे तो वो आदिपुरुष में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास और कृति सेनन मुख्य भूमिका में है। एक्टर हाल ही में ऋतिक रोशन के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा में नजर आए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited