Kareena Kapoor के बेटे जेह ने पैपराजी को देख बनाए आड़े-टेड़े मुंह, छोटे नवाब की हरकत देख लोगो ने ने लिए मजे

Jeh Ali Khan Cute Video: करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे जहांगीर उर्फ जेह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही मे पेपस ने उन्हे जामनगर के एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जिसमें वह आड़ी तेड़ी शक्लें बना रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए वह क्यूट वीडियो।

Jeh Ali Khan Cute Video

Jeh Ali Khan Cute Video: करीना कपूर के छोटे बेटे जेह अली खान अक्सर अपनी क्यूट हरकतों की वजह से इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। आज सुबह पूरा पटौदी परिवार जामनगर से मुंबई के लिए रवाना हुए थे। ऐसे में करीना के साथ जेह को देखा गया जो काफी मस्ती के मूड में नजर या रहे हैं। वह पेप्स को देख उनको चिड़ा रहे थे, टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए वो प्यारी वीडियो साथ ही जानिए ये लोगों के रिएक्शन थे।

जामनगर एयरपोर्ट पर पटौदी परिवार को तड़के सुबह देखा गया ऐसे में जेह पहले तो उबासी लेते हुए नजर आए साथ ही ममी करीना कपूर (Kareena Kapoor) का हाथ थामे हुए चल रहे थे। लेकिन जैसे ही छोटे नवाब ने पेपस को उनकी तस्वीर लेते हुए देखा तो उन्होंने मुंह बनाया, साथ ही जीब निकाली और आड़ी तेड़ी शक्ल बनाई। ये देख एक बार को वरुण धवन के पापा डेविड में हसने लगे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह वायरल तो हो रही है लेकिन फैंस के भी जबरदस्त रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

वीडियो देख एक यूजर ने लिखा की जेह बाबा मूड है और टिम मंडे मॉर्निंग मूड में हैं। वहीं दूसरे यूजेर ने मजाक में लिखा कि सैफ या तैमुर की हमेशा कुछ खट पट, चलती रहती है। क्यूट लगते है या जेह हमेशा करीना के पास। इसी के साथ देखा गया की तैमूर पिता सैफ अली खान से किसी चीज को लेकर जिद कर रहे हैं। यही सब देख दर्शक काफी ज्यादा मनोरंजन हुआ। अनंत अंबानी और राधिका मर्चन्ट के प्री वेडिंग फंक्शन से करीना के परिवार की तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं।

End Of Feed