Ameesha Patel का नाम लेकर करण ने छिड़का करीना कपूर के जले पर नमक, बेबो ने करारा जवाब देकर बंद किया मुंह

Kareena Kapoor Epic Reply to Karan Johar Over Ameesha Patel: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी भाभी आलिया भट्ट संग करण जौहर के 'कॉफी विद करण 8' में नजर आईं, जहां करण ने उनसे अमीषा पटेल के साथ हुए विवाद पर सवाल किया। हालांकि इस मामले पर करीना कपूर ने भी जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

अमीषा पटेल के सवाल पर करीना कपूर ने दिया करारा जवाब

Kareena Kapoor Epic Reply to Karan Johar Over Ameesha Patel: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर इन दिनों अपने 'कॉफी विद करण 8' के कारण काफी चर्चा में बने हुए हैं। उनके शो पर अब तक बॉलीवुड के कई सितारे दस्तक दे चुके हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण से लेकर सनी देओल तक शामिल हैं। वहीं इस सप्ताह करीना कपूर (Kareena Kapoor) और आलिया भट्ट करण जौहर की मेहमान बनीं। शो पर बातों-बातों में ही करण जौहर ने करीना कपूर से अमीषा पटेल (Ameesha Patel) संग झगड़े के सिलसिले में सवाल किया। इसपर करीना ने ऐसा जवाब दिया कि खुद करण जौहर भी चुप हो गए।

करण जौहर ने 'कॉफी विद करण 8' में करीना कपूर (Kareena Kapoor) से अमीषा पटेल (Ameesha Patel) संग हुई हिस्ट्री के बारे में सवाल किया। हालांकि करीना कपूर ने सवाल को अच्छे से इग्नोर किया और कहा, "कैसी हिस्ट्री? मैं केवल एक ही हिस्ट्री जानती हूं वो ये कि उनकी फिल्म ने हिस्ट्री रची है।" हैरत की बात तो यह है कि करीना कपूर की इस बात पर भी करण जौहर नहीं रुके। उन्होंने 'कहो ना प्यार' को बीच में लाते हुए एक्ट्रेस से सवाल किया।

End Of Feed