पति सैफ के बगल में बैठीं करीना कपूर खान अपने दोनों बेटों के लिए बजाने लगीं सीटियां, पीछे बैठकर निहारते रहे शाहिद कपूर

Kareena and Saif at School Annual Function: धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में कई स्टार्स एक साथ नजर आए हैं। अपने बच्चों की परफॉर्मेंस पर तालियां और सीटियां बजाते इन स्टार्स की फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यहां हम सैफ, करीना और शाहिद की फोटोज पर नजर डालते हैं।

Kareena Kapoor Khan and Shahid Kapoor

Shahid Kapoor and Kareena Kapoor Khan in one frame: धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे इवेंट में अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान और करीना कपूर खान तक कई बॉलीवुड स्टार्स नजर आए हैं। यह स्टार्स अपने बच्चों की परफॉर्मेंस देखने और उन्हें सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहे। एक तरफ जहां अपने बेटे अबराम को सपोर्ट करने के लिए शाहरुख खान, पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान के साथ नजर आए। वहीं करीना कपूर खान और सैफ अली खान भी अपने दोनों बेटों जेह और तैमूर का हौंसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहे। यह भी पढ़ें- Aamir Khan की 'लापता लेडीज' पर क्या बोले ग्रैमी अवॉर्ड विनर Ricky Kej, कहा-'ऑस्कर से फिल्म को बाहर होना ही था...'

सोशल मीडिया पर इस इवेंट की कई फोटोज और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक तस्वीर में शाहिद कपूर को करीना कपूर के ठीक पीछे ही बैठे देखा जा सकता है। दोनों एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं, जिसमें फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है। लोग इसे पर्फेक्ट 'जब वी मेट' मूमेंट बता रहे हैं।

एक ही फ्रेम में नजर आए शाहिद-करीना

शाहिद और करीना की इस फोटो को देख फैंस को 'जब वी मेट' मूमेंट इन पैरलल यूनिवर्स नजर आ रहा है। जिसकी कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। फोटो में करीना को शाहिद के आगे बैठे देखा जा सकता है, दोनों के बीच बातचीत तो होती नजर नहीं आई। शाहिद और करीना दोनों ही अपने बच्चों की परफॉर्मेंस देख काफी प्राउड महसूस कर रहे थे। करीना कपूर तो काफी एक्साइटेड हो गईं और अपने बेटों के लिए। इसके बजाय, उनकी मुस्कुराहट पूरी तरह से उनके बच्चों की ओर निर्देशित थी, जो मंच पर प्रदर्शन कर रहे थे।

End Of Feed