आलिया भट्ट ने ननद करीना कपूर पर लुटाया प्यार, खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

Kareena Kapoor Khan Birthday: करीना कपूर खान 43 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस धूमधाम से अपने परिवार के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। आलिया ने ननद करीना को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। एक्ट्रेस का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

kareena and alia

Kareena Kapoor Khan and Alia Bhatt (credit Pic: Instagram)

Kareena Kapoor Khan Birthday: करीना कपूर खान अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। भाभी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक्ट्रेस को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। आलिया ने अपनी शादी की प्री वेडिंग की तस्वीर शेयर की है। फोटो में आलिया और करीना ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रहे हैं। फोटो में दोनों एक- दूसरे के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे है। आलिया ने करीना के साथ फोटो शेयर करते हुए प्यार सा पोस्ट लिखा है।

ये भी पढ़ें- Jawan Worldwide Collection: शाहरुख खान की जवान जल्द होगी 1000 करोड़ के क्लब में शामिल, कमाए इतने करोड़ रुपये

आलिया ने करीना पर जमकर प्यार लुटाया है। एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, टू द अल्टीमेट क्वीन, हैप्पी बर्थडे बेबो। लव यू। एक्ट्रेस के पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

आलिया ने ननद पर लुटाया प्यार

आलिया और करीना के बीच में जबरदस्त बॉन्डिंग है। दोनों अक्सर एक- दूसरे को सपोर्ट करती हैं। करीना ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा था कि आलिया बहुत बहादूर है। वो अपने करियर में बहुत आगे जाएगी क्योंकि उसमें बहुत टैलेंट है। आलिया भी कह चुकी हैं कि बचपन से करीना उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं। दोनों ने साथ में उड़ता पंजाब में काम किया था। आलिया और करीना अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म जाने जां को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म से डेब्यू किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited