किताब के नाम में 'बाइबल' शब्द लिखने पर बढ़ी Kareena Kapoor Khan की मुश्किलें, कोर्ट ने भेजा नोटिस

करीना कपूर खान को हाई कोर्ट ने नोटिस भेजा है। एक्ट्रेस के खिलाफ वकील क्रिस्टोफर एंथोनी ने याचिका दायर की है। वकील का कहना है कि करीना ने सस्ती लोकप्रियता के लिए किताब लिखी और उसके कवर पर बाइबल शब्द का इस्तेमाल किया है। इससे ईसाई समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

Kareena Kapoor Khan (credit Pic: Instagram)

Kareena Kapoor Khan gets notice from HC: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान कानूनी पचड़े में फंस गई है। एक्ट्रेस ने साल 2021 में अपनी किताब करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल लॉन्च की थी। इस किताब के टाइटल में बाइबल शब्द लिखा हुआ है जिस पर एक वकील ने अपत्ति जताई है। वकील ने एक्ट्रेस के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट ने इस मामले में करीना को नोटिस भेजा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

एक्ट्रेस पर आरोप लगाया है कि किताब के नाम में बाइबल शब्द का इस्तेमाल कर ईसाई समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया है। जबलपुर सिविल लाइन निवासी क्रिस्टोफर एंथोनी ने हाई कोर्ट में याचिका दर्ज कर करीना कपूर पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इसी के साथ किताब पर बैन लगाने की मांग की है।

करीना कपूर फंसी कानूनी पचड़े में

एथोनी ने याचिका में कहा कि करीना ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा किया है। किताब के कवर पर बाइबल शब्द का इस्तेमाल करना आपत्तिजनक है। याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस गुरपाल सिंह अहूलवालिया की सिंगल जज बेंच ने करीना कपूर खान को नोटिस भेजा है। कोर्ट ने करीना के साथ किताब बेचने वाले सेलर्स को भी नोटिस भेजा है। इस मामल में 1 जुलाई को सुनवाई होगी। अभी तक करीना की तरफ से इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।

End Of Feed