Saif Ali Khan ने सरेआम लगाई बेटे जेह को डांट, मीडिया के सामने ही निकलने लगे नन्हे नवाब के आंसू

Jeh cried because of father Saif: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बच्चों को मुस्कुराता हुआ देखने के चाहत हर किसी के दिल में रहती है। करीना जब भी अपने बच्चों को लेकर मीडिया के सामने आती हैं तो कोशिश करती हैं कि उनके चेहरों पर मुस्कुराहट मौजूद रहे लेकिन इस दफा उनका छोटा बेटा जेह रोता दिखाई दिया। आइए आपको जेह की ये क्यूट वीडियो दिखाते हैं...

Jeh Crying

Jeh cried because of father Saif: बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) न्यूईयर 2024 विदेश में सेलीब्रेट करने के बाद भारत लौट आई हैं। करीना कपूर खान अपने दोनों बच्चों तैमूर (Taimur Ali Khan) और जेह (Jeh Ali Khan) के साथ विदेश में वेकेशन मनाने के लिए गई थीं, जहां से वो कुछ देर पहले ही लौटी हैं। टाइम्स नाउ नवभारत के हाथ करीना कपूर खान के परिवार की वीडियो लग गई है, जिसमें वो जेह का हाथ थामे नजर आ रही हैं और बेटे तैमूर पिता सैफ अली खान के साथ चलते हुए दिख रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

पापा Saif Ali Khan ने जेह अली खान को लगाई डांट

संबंधित खबरें
End Of Feed