Crew Poster out: करीना कपूर-कृति और तबू की 'क्रू' का पोस्टर आया सामने, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

Crew Poster Out: करीना कपूर, तबू और कृति सेनन की फिल्म द क्रू का पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में तीनों एक्ट्रेसेस कैबिन क्रू के आउटफिट में नजर आ रही हैं। फिल्म का पोस्टर फैंस को पंसद आया है। आइए जानते हैं ये फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी?

The Crew (credit pic: instagram)

Crew Poster Out: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), तबू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Saonon) की मोस्ट अवेटेड फिल्म क्रू का पोस्टर सामने आया है। फिल्म में तीनों एक्ट्रेसेस क्रेबिन क्रू का रोल प्ले करेंगी। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। करीना ने फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। पोस्टर में तीनों एक्ट्रेसेस एयर होस्टेस का रोल प्ले कर रही हैं। बॉलीवुड की तीनों हसीनाओं को साथ में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- Crakk Twitter Review: एक्शन ड्रामा में छाए Vidyut Jammwal और Arjun Rampal, जानें कैसी है फिल्म

संबंधित खबरें

करीना ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, क्या आप चेकइन के लिए तैयार है? समय है क्रू के साथ उड़ने का। क्रू इन सिनेमा 29 मार्च। पोस्टर में तीनों एक्ट्रेस रेड कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को ब्लू कैप के साथ कंप्लीट किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed