Kareena Kapoor को पसंद आई '12th Fail', विक्रांत मैसी की जमकर तारीफ

Kareena Kapoor Khan Review's 12th Fail: बॉलीवुड इंडस्ट्री की बोल्ड और खूबसूरत अदाकाराओं में से एक करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और मेधा शंकर (Medha Shankr) स्टारर '12वीं फेल' (12th Fail) देख ली है। बेबो ने '12वीं फेल' की पूरी टीम को लीजेंड बताया है।

Kareena Kapoor on 12th Fail

Kareena Kapoor on 12th Fail

Kareena Kapoor Praise 12th Fail: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस निर्माता-निर्देशक विधू विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने फिल्म '12वीं फेल' (12th Fail) का निर्देशन किया था। इस फिल्म में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और मेधा शंकर (Medha Shankr) ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस के साथ-साथ '12वीं फेल' की तारीफ बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने भी की है। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की बेबो उर्फ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का नाम भी जुड़ गया था। देर से ही सही लेकिन करीना कपूर ने '12वें फेल' देखने के बाद फिल्म की तारीफ की है।
करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर '12वीं फेल' देखने के बाद रिएक्शन दिया। उन्होंने फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू को दिग्गज बताया। करीना कपूर खान ने लिखा, '12वीं फेल। विधु विनोद चोपड़ा, विक्रांत मैसी, मेधा शंकर, अनंत वी जोशी, अंशुमान पुष्कर और पूरी कास्ट और क्रू लेजेंड्स हैं।' फैन्स को करीना कपूर का तारीफ करने का अंदाज पसंद आया है।
बता दें हाल ही में दिए 69वें हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भी विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर '12वीं फेल' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है। इतना ही नहीं '12वीं फेल' के लिए ही विक्रांत मैसी ने भी बेस्ट एक्टर (क्रिक्टिक) का भी अवॉर्ड अपने नाम किया। यह फिल्म आईपीएस मनोज कुमार की जिंदगी पर बेस्ड है। फिल्म में दिखाया गया है कि परिवार की जिम्मेदारियों के बीच कैसे वो एक आईपीएस बनते हैं। करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम 3' में दिखाई देंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited