पापा सैफ अली खान के वेलकम के लिए तैमूर-जेह ने सजाया घर, मम्मी करीना की मदद से हर कोने को किया रोशन
Saif gets grand welcome at home: अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan Health Update) 21 जनवरी के दिन अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे। सैफ अली खान के स्वागत के लिए करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने दोनों बेटों तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) के साथ घर के हर कोने को सजाया था। करीना के घर की वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है और फैंस पटौदी परिवार के फिर से साथ होने की खुशियां मना रहे हैं।
Saif Kareena Taimur Jeh
Saif Ali Khan gets grand welcome at home: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान 5 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद 21 जनवरी के दिन घर पहुंचे। सैफ अली खान के ग्रैंड वेलकम के लिए करीना कपूर खान ने घर का हर एक कोना सजाया था। करीना के साथ-साथ तैमूर अली खान और जेह अली खान भी पापा का घर पर स्वागत करने के लिए बेचैन थे। तैमूर और जेह ने भी घर को सजाने में मां की मदद की। सैफ-करीना के घर के बाहर की वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर वायरल हो रही है और हर कोई पटौदी खानदार के लिए दुआएं मांग रहा है। फैंस का कहना है कि दुख की घड़ी में पटौदी परिवार जिस तरह से शांत रहा और एक-दूसरे का हाथ थामे रहा, वो बताता है कि इस परिवार की जड़ें काफी मजबूत हैं।
करीना ने तैमूर-जेह के साथ मिलकर सैफ के लिए सजाया घर
सैफ अली खान हमले के बाद से ही लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका 5 दिनों तक इलाज चला। सैफ के शरीर से 2.5 इंच लम्बा चाकू डॉक्टर्स ने सर्जरी के दौरान निकाला था। बताया जा रहा है कि सैफ पर चाकू से 6 बार हमला किया गया था, जिस कारण डॉक्टर्स ने उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में रहने की सलाह दी थी। सैफ जब ठीक होने लगे और डॉक्टर्स को लगा कि वो चल फिर सकते हैं तो उन्हें मंगलवार के दिन डिस्चार्ज किया गया। सैफ के वेलकम के लिए पूरा पटौदी परिवार उत्साहित था और उन्होंने तैमूर-जेह के साथ मिलकर पूरे घर को सजाया। इंटरनेट पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि करीना ने पूरे घर को ऐसे सजवाया था कि जैसे दिवाली का मौका हो। फैंस वीडियो देखने के बाद बोल रहे हैं कि पटौदी परिवार के लिए सैफ का आगमन दिवाली से कम नहीं है।
तैमूर के साथ अस्पताल पहुंचे थे सैफ अली खान
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स की मानें तो सैफ अली खान बेटे तैमूर अली खान के साथ घर से निकले थे। क्योंकि घर पर खड़ी कारें खराब थीं, तो उन्होंने ऑटो किया और अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर्स के खुलासे के बाद लोग तैमूर की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं कि वो इतनी छोटी उम्र में जख्मी पिता को लेकर अस्पताल पहुंचे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited