Kareena Kapoor Khan ने बेटे जेह की रंगोली देख कहा 'अय्यो', तस्वीर शेयर कर दिखाई दिवाली की तैयारी

kareena kapoor share diwali decoration pics: सारी दुनिया में कल दिवाली को लेकर धूम धाम देखने को मिल रही है। अब ऐसे में करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसे देख आप बेहद ही खुश होंगे।

Kareena Kapoor Share Diwali Decoration Pictures

kareena kapoor share diwali decoration pics: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अक्सर अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस इन दिनों अपने बच्चों को खूब सारा टाइम दे रही हैं। अब ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार सी तस्वीर शेयर की। जिसमें एक्ट्रेस के साथ पति सैफ अली खान और दोनों बच्चे तैमूर और जेह नजर आ रहे हैं। लेकिन इस तस्वीर में मजेदार क्या है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।

दुनिया भर में इस समय दिवाली की धूम देखने को मिल रही है। आम आदमी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारों तक इस त्यौहार की तैयारी जोरों शोरों से हो रही है। ऐसे में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सोशल मीडिया पर अपने घर की दिवाली तैयारी की तस्वीर शेयर की। तस्वीर में एक्ट्रेस के छोटे बेटे जेह ने घर में बनाई रंगोली ने ख़राब कर दिया। इस मजेदार तस्वीर को देख सभी की हंसी नहीं रुक रही है। करीना कपूर ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा की अय्यो... जब परिवार रंगोली बनाने के बारे में सोचे। और होली... या पता नहीं... लेकिन क्या फर्क पड़ता है। हमने खूब एन्जॉय किया। त्योहार का जश्न शुरू करें और हर किसी को खुशियां।'

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से वायरल हो रही है। साथ ही जानकारी के लिए बता दें की जल्द ही करीना कपूर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम 3 (Singham 3) में नजर आने वाली है। इस फिल्म में एक बार फिर वो बाजीराव यानी अजय देवगन की लवर अवनि का किरदार निभाएंगी।

End Of Feed