फिल्म 'The Crew' के लिए Kareena Kapoor, Tabu और Kriti Sanon ने मिलाया हाथ, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग?
Kareena Kapoor, Tabu and Kriti Sanon in The Crew: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन एक साथ फिल्म ‘The Crew’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म की आधिकारिक घोषणा फिल्म की निर्माता रिया कपूर और एकता कपूर ने की है। The Crew की शूटिंग अगले साल फरवरी में शुरू होनी है।
Kareena Kapoor, Tabu and Kriti sanon in The Crew
- फिल्म The Crew की आज घोषणा की गई है।
- फिल्म में करीना, तब्बू और कृति एक साथ नजर आएंगे।
- फिल्म की शूटिंग फरवरी 2023 में शुरू हो जाएगी।
‘जबरदस्त कॉमेडी ड्रामा होगी ये फिल्म’
फिल्म The Crew के बारे में बात करते हुए करीना कपूर खान ने PTI को बताया, ‘फिल्म Veere Di Wedding में रिया के साथ काम करने में काफी मजा आया था, जैसे ही वो मेरे पार इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर आईं, मुझे स्टोरी काफी पसंद आई। यह वीरे दी वेडिंग का सीक्वल नहीं होगा लेकिन इसकी स्टोरी काफी अच्छी है और फिल्म कॉमेडी ड्रामा से भरपूर होगी। रिया ने फिल्म में बाकी दो ऐसी एक्ट्रेस को कास्ट किया है जिनके साथ काम करने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं।’
बड़े ही अनोखे अंदाज में हुई फिल्म की घोषणा
आज फिल्म की घोषणा करने से कुछ समय पहले रिया कपूर ने एक Vogue India का पोस्टर शेयर किया था। जिसमें करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन एक साथ ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही थीं। इसके कुछ समय बाद रिया ने दोबार यह पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘तीन साल पहले सपना देखने, स्टोरी पर काम करने और पूरी तैयारी करने के बाद अब मैं और एकता कपूर, vogue india के साथ हमारे 'ड्रीम कास्ट' के नवंबर कवर को शेयर कर रहे हैं। तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन के साथ फिल्म 'द क्रू' (The Crew) की शूटिंग फरवरी 2023 से शुरू होगी। इस फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited