फिल्म 'The Crew' के लिए Kareena Kapoor, Tabu और Kriti Sanon ने मिलाया हाथ, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग?

Kareena Kapoor, Tabu and Kriti Sanon in The Crew: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन एक साथ फिल्म ‘The Crew’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म की आधिकारिक घोषणा फिल्म की निर्माता रिया कपूर और एकता कपूर ने की है। The Crew की शूटिंग अगले साल फरवरी में शुरू होनी है।

Kareena Kapoor, Tabu and Kriti sanon in The Crew

मुख्य बातें
  • फिल्म The Crew की आज घोषणा की गई है।
  • फिल्म में करीना, तब्बू और कृति एक साथ नजर आएंगे।
  • फिल्म की शूटिंग फरवरी 2023 में शुरू हो जाएगी।

The Crew Starrer Kareena Kapoor Khan, Tabu and Kriti Sanon: बॉलीवुड सुपरस्टार करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), तब्बू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। तीनो खूबसूरत अभिनेत्री, एकता कपूर और रिया कपूर की फिल्म ‘The Crew’ में एक साथ नजर आएंगी। फिल्म की आधिकारिक घोषणा आज रिया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए की है। फिल्म ‘Veere Di Wedding’ के बाद एक बार फिल्म रिया कपूर एक ही फिल्म में तीन लीड एक्ट्रेस को कास्ट कर रही हैं। हालांकि यह फिल्म वीरे दी वेडिंग का सीक्वल नहीं है बल्कि एक अलग ही कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। आज Vogue India के एक पोस्टर में तीनो एक्ट्रेस नजर आ रही हैं।

संबंधित खबरें

‘जबरदस्त कॉमेडी ड्रामा होगी ये फिल्म’

संबंधित खबरें

फिल्म The Crew के बारे में बात करते हुए करीना कपूर खान ने PTI को बताया, ‘फिल्म Veere Di Wedding में रिया के साथ काम करने में काफी मजा आया था, जैसे ही वो मेरे पार इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर आईं, मुझे स्टोरी काफी पसंद आई। यह वीरे दी वेडिंग का सीक्वल नहीं होगा लेकिन इसकी स्टोरी काफी अच्छी है और फिल्म कॉमेडी ड्रामा से भरपूर होगी। रिया ने फिल्म में बाकी दो ऐसी एक्ट्रेस को कास्ट किया है जिनके साथ काम करने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं।’

संबंधित खबरें
End Of Feed