Kareena के लाडले जेह ने Saif से नजरे चुराते हुए नन्हे हाथों से बटोर ली 4-5 चॉकलेट्स, पिता ने देखते ही किया ये काम

Jeh Cute Video: करीना कपूर सैफ अली खान और अपने बच्चे जेह और तैमूर के साथ अमेरिकी यूट्यूबर्स मिस्टर बीस्ट और लोगन के इवेंट में शामिल होने के लिए गई थी। इस इवेंट से एक क्यूट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जेह अपने पापा से नजरें बचते हुए एक्स्ट्रा चॉकलेट ले रहा है।

Jeh takes extra chocolate

Jeh takes extra chocolate

Jeh Cute Video: करीना कपूर सैफ अली खान और अपने बच्चे जेह और तैमूर के साथ अमेरिकी यूट्यूबर्स मिस्टर बीस्ट और लोगन के इवेंट में शामिल होने के लिए गई थी। इस इवेंट से एक क्यूट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी खुश हो जाएगें। इस वीडियो को देखकर सभी जेह की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं। इवेंट के दौरान जेह के क्यूट जेस्चर ने सभी का ध्यान आपकी ओर खींचा हैं।

इस वायरल वीडियो में जेह अपने पापा से नजरें बचते हुए एक्स्ट्रा चॉकलेट ले रहा है, लेकिन सैफ अली खान और तैमूर जाने वाले थे तभी उनकी नजर जेह पर जाती है और वो उसे एक्स्ट्रा चॉकलेट लेने से रोक देते हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अक्सर जेह अपनी नॉटी हरकतों से सभी को दीवाना बना लेता है। जब भी जेह पैपराजियों के सामने से जाता है एक बार में 100 एक्सप्रेशन देता है, जिसे फैंस बहुत पसंद करते हैं।

जेह कितना प्यारा है

इस वीडियो को देखने के बाद फैंस कमेंट की बारिश कर रहे हैं। एक ने कहा-जेह ने चॉकलेट्स को इतने प्यारे से रखा है। दूसरे ने कहा, जेह कितना प्यारा है! डैड नहीं देख रहे हैं, मैं एक और ले लूंगा। तीसरे ने लिखा, हे भगवान, इतने प्यारे प्यारे बच्चे जेह और टिम।" वही इसी इवेंट का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जेह मिस्टर बीस्ट के साथ एक फोटो लेने के लिए हाथ उठाता है, लेकिन बाद में जाने से मना कर देता है।

इस फिल्म में नजर आएंगे एक्टर

हाल ही में करीना कपूर रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आईं थी। वही सैफ़ अली खान आखिरी बार जूनियर एनटीआर के साथ देवरा में नजर आए थे। वही अब एक्टर रेस 4 में नजर आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited