तीनों खान के साथ काम कर चुकी Karishmaa Kapoor ने बताए सेट के राज, कहा-हम एक साथ ही बड़े हुए
Karishma Kapoor Interview : हाल ही में एक इंटरव्यू में, करिश्मा कपूर ने तीनों खानों के साथ काम करने के अपने अनुभवों पर बात की, अपनी यादें साझा कीं और उन खास गुणों पर चर्चा की जो हर खान को अलग बनाते हैं।
Karishma Kapoor Interview
Karishma Kapoor Interview : बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor) 90 के दशक की वो एक्ट्रेस है जिन्होंने तीनों खान के साथ काम किया है। करिश्मा कपूर अपनी एक्टिंग से हर जगह छा जाती थी। हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू के दौरान उस दौर के बारे में बात की जब सलमान( Salman Khan) , शाहरुख( Shahrukh Khan) और आमिर ( Aamir Khan) तीनों का रुतबा बढ़ रहा है। इंटरव्यू के दौरान करिश्मा ने बताया कि वह इन्हीं के साथ पली-बढ़ी हैं
हाल ही में एक इंटरव्यू में, करिश्मा कपूर ने तीनों खानों के साथ काम करने के अपने अनुभवों पर बात की, अपनी यादें साझा कीं और उन खास गुणों पर चर्चा की जो हर खान को अलग बनाते हैं। पिंकविला से बातचीत के दौरान, करिश्मा ने कहा, "हम सभी एक साथ बड़े हुए हैं। मुझे लगता है कि वे सभी बहुत खास हैं और एक-दूसरे से बहुत अलग हैं। उनकी काम करने की शैली बहुत अलग है और यही उनकी खासियत है।" करिश्मा कपूर ने आगे कहा, "सलमान खान मनोरंजक और मजेदार हैं, लेकिन शॉट में वे बहुत गंभीर दिखते हैं। शाहरुख बहुत मेहनती और बहुत ही उदार अभिनेता हैं। वह आपके साथ बैठेंगे और आपकी लाइनें बोलेंगे, जो कि एक बहुत बढ़िया गुण है, और फिर, ज़ाहिर है, आमिर खान एक परफ़ेक्शनिस्ट हैं। उनके साथ काम करके मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिला। इसलिए मुझे अभिनेताओं को देखना पसंद है, और मैंने उन्हें देखा और उनकी सबसे अच्छी खूबी को अपनाया।"
करिश्मा कपूर हाल ही में टेरेंस लुईस और गीता कपूर के साथ इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 में जज के तौर पर नजर आ रही हैं। उनके करियर की बात करें तो, उनकी सबसे हालिया उपस्थिति निर्देशक होमी अदजानिया की कॉमेडी फिल्म मर्डर मुबारक में थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Bigg Boss 18: चाहते पांडे की मम्मी ने मेकर्स को दिया बॉयफ्रेंड ढूंढ निकालने का चैलेंज, बोलीं- 21 लाख दूंगी...
Loveyapa: खुशी कपूर को देख आमिर खान को याद आईं श्रीदेवी, बेटे जुनैद खान की फिल्म पर दिया ऐसा रिएक्शन
बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय कुमार को ये करने से मना कर रहे हैं लोग, एक्टर बोले- 'मेरा पूरा करियर ऐसा ही...'
Bigg Boss 18: नॉमिनेशन की आड़ में अविनाश ने रखा चाहत की दुखती रख पर हाथ, एक गलती पड़ी इन कंटेस्टेंट को भारी
Bigg Bos 18: कशिश कपूर के एलिमिनेश से ना खुश हैं दर्शक, सोशल मीडिया पर दिया इविक्शन को 'अनफेयर' का टैग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited