तीनों खान के साथ काम कर चुकी Karishmaa Kapoor ने बताए सेट के राज, कहा-हम एक साथ ही बड़े हुए

Karishma Kapoor Interview : हाल ही में एक इंटरव्यू में, करिश्मा कपूर ने तीनों खानों के साथ काम करने के अपने अनुभवों पर बात की, अपनी यादें साझा कीं और उन खास गुणों पर चर्चा की जो हर खान को अलग बनाते हैं।

Karishma Kapoor Interview

Karishma Kapoor Interview : बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor) 90 के दशक की वो एक्ट्रेस है जिन्होंने तीनों खान के साथ काम किया है। करिश्मा कपूर अपनी एक्टिंग से हर जगह छा जाती थी। हाल ही में उन्होंने इंटरव्यू के दौरान उस दौर के बारे में बात की जब सलमान( Salman Khan) , शाहरुख( Shahrukh Khan) और आमिर ( Aamir Khan) तीनों का रुतबा बढ़ रहा है। इंटरव्यू के दौरान करिश्मा ने बताया कि वह इन्हीं के साथ पली-बढ़ी हैं

हाल ही में एक इंटरव्यू में, करिश्मा कपूर ने तीनों खानों के साथ काम करने के अपने अनुभवों पर बात की, अपनी यादें साझा कीं और उन खास गुणों पर चर्चा की जो हर खान को अलग बनाते हैं। पिंकविला से बातचीत के दौरान, करिश्मा ने कहा, "हम सभी एक साथ बड़े हुए हैं। मुझे लगता है कि वे सभी बहुत खास हैं और एक-दूसरे से बहुत अलग हैं। उनकी काम करने की शैली बहुत अलग है और यही उनकी खासियत है।" करिश्मा कपूर ने आगे कहा, "सलमान खान मनोरंजक और मजेदार हैं, लेकिन शॉट में वे बहुत गंभीर दिखते हैं। शाहरुख बहुत मेहनती और बहुत ही उदार अभिनेता हैं। वह आपके साथ बैठेंगे और आपकी लाइनें बोलेंगे, जो कि एक बहुत बढ़िया गुण है, और फिर, ज़ाहिर है, आमिर खान एक परफ़ेक्शनिस्ट हैं। उनके साथ काम करके मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिला। इसलिए मुझे अभिनेताओं को देखना पसंद है, और मैंने उन्हें देखा और उनकी सबसे अच्छी खूबी को अपनाया।"

करिश्मा कपूर हाल ही में टेरेंस लुईस और गीता कपूर के साथ इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 में जज के तौर पर नजर आ रही हैं। उनके करियर की बात करें तो, उनकी सबसे हालिया उपस्थिति निर्देशक होमी अदजानिया की कॉमेडी फिल्म मर्डर मुबारक में थी।

End Of Feed