Surya की Karna में हुई Janhvi Kapoor की एंट्री!! जल्द शुरू होगी शूटिंग

Janhvi Kapoor Joins Karna: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार सूर्या (Surya) ने फिल्म कर्ण (Karna) के लिए डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Om Prakash Mehra) संग हाथ मिलाया है। यह मेगा बजट प्रोजेक्ट दो भागों में बनकर तैयार होगा। खबरों की मानें तो इसमें अदाकारा जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की एंट्री भी हो गई है। जाह्नवी कपूर इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी।

Janhvi Suriya

Janhvi Kapoor Joins Karna: साउथ कलाकार सूर्या (Surya) ने डारेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा (Rakeysh Om Prakash Mehra) के साथ फिल्म कर्ण (Karna) के लिए हाथ मिलाया है, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। फिल्म कर्ण की कहानी महाभारत पर आधारित होगी, जिसे कर्ण के नजरिए से पेश किया जाएगा। फिल्म के मेकर्स ने अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है लेकिन सुनने में आ रहा है कि राकेश ओम प्रकाश मेहरा कर्ण पर लगातार काम कर रहे हैं। फिल्म कर्ण की कहानी के साथ-साथ राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने फिल्म कर्ण की कास्टिंग पर भी काम शुरू कर दिया है। खबरों की मानें तो राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने फिल्म कर्ण के लिए लीडिंग लेडी साइन कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म कर्ण में जाह्नवी कपूर मुख्य अदाकारा के तौर पर नजर आएंगी।

संबंधित खबरें

रिपोर्टस के अनुसार, जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा की कर्ण साइन कर ली है। फिल्म को रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर मिलकर प्रोड्यूस करेंगे, जिसे पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। फिलम कर्ण को मेकर्स दो भागों में बनाएंगे। सूर्या ने फिल्म कर्ण के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।

संबंधित खबरें

बताते चलें कि फिल्म कर्ण में सूर्या सूर्यपुत्र कर्ण का किरदार प्ले करेंगे। जो कुंति का पुत्र होता है लेकिन समय का पहिया ऐसा घूमता है कि वो अपने ही भाइयों के खिलाफ खड़ा हो जाता है और दुर्योधन का मित्र बन जाता है और महाभारत में उसके साथ लड़ता है। राकेश ओम प्रकाश मेहरा महाभारत की कहानी को कर्ण के नजरिए से पेश करने की कोशिश करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed