Karna: राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म से होगा साउथ सुपरस्टार Suriya का बॉलीवुड डेब्यू
Suriya's Bollywood Debut With Karna: तमिल सुपरस्टार सूर्या (Suriya) इन दिनों बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में लगे हुए हैं। ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक सूर्या को बॉलीवुड डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अपकमिंग फिल्म 'कर्ण' ऑफर हुई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी।
Surya
Suriya's Bollywood Debut With Karna: बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई एक्टर्स साउथ फिल्मों में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हिंदी दर्शकों के बीच साउथ एक्टर्स भी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में अब खबरें आ रही हैं कि कॉलीवुड सुपरस्टार सूर्या (Suriya) भी बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने निर्देशन में बनने जा रही फिल्म 'कर्ण' (Karna) के लिए मेकर्स सूर्या को कास्ट करना चाह रहे हैं। इस फिल्म का बजट भी काफी ज्यादा रखा गया है।
तमिल सुपरस्टार सूर्या के फिल्म 'कर्ण' से होने जा रहे बॉलीवुड डेब्यू के लिए फैन्स भी बेताब हैं। सुनने में आ रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू की जाएगी। रिपोर्ट्स यह भी राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने फिल्म के लिए 400 से 500 करोड़ रुपये के बीच बजट रखा है। ये फिल्म भारतीय पौराणिक कहानी महाभारत पर आधारित होगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सूर्या इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'कंगुवा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सूर्या के साथ लीड रोल में दिशा पाटनी और बॉबी देओल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। वैसे आप सूर्या के बॉलीवुड के लिए कितने बेताब हैं? इस बारे में अपनी राय हमें कमेंट्स के जरिए जरूर दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited