Kartik Aaryan की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' होगी ब्लॉकबस्टर, KRK ने रणबीर कपूर पर कसा तंज

Kartik Aaryan in Satyaprem ki katha: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं, अब KRK ने फिल्म को लेकर बड़ा दावा किया है, उन्होंने कार्तिक आर्यन को अगला सुपरस्टार बताया है।

KRK on Kartik Aaryan starrer Satyaprem ki katha

KRK on Kartik Aaryan starrer Satyaprem ki katha

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • कार्तिक आर्यन की सत्यप्रेम की कथा पर KRK ने किया बड़ा दावा।
  • केआरके ने कार्तिक आर्यन को अगला सुपरस्टार बताया है।
  • सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक और कियारा नजर आने वाले हैं।

Kartik Aaryan in Satyaprem ki katha: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem ki Katha) 29 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया गया है। अब KRK ने फिल्म को लेकर बड़ा दावा किया है, उन्होंने बताया है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म सुपरहिट साबित होने वाली है, केआरके के अनुसार उन्हें इनसाइड रिपोर्ट मिली है कि यह फिल्म बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित होगी। इसके साथ ही केआरके ने कार्तिक आर्यन को अगला सुपरस्टार भी घोषित कर दिया है। उनका मानना है कि आने वाले समय में कार्तिक ही बॉलीवुड के अगले महानायक साबित होंगे।

सत्यप्रेम की कथा पर बोले KRK

KRK ने एक तरफ जहां कार्तिक आर्यन की तरीफ में कसीदे पड़े हैं, वहीं रणबीर कपूर को लेकर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि रणबीर कपूर का समय अब खत्म हो गया है, आने वाले समय में अब कार्तिक आर्यन की फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं। केआरके ने कहा, 'मुझे अंदर की खबर मिली है। सत्य प्रेम की कथा ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है। कार्तिक आर्यन आने वाले दिनों में रणबीर कपूर के लिए बड़ा कॉम्पिटीशन साबित होंगे। इसका सीधा मलतब यह है कि आने वाले 10 सालों तक बॉलीवुड पर कार्तिक आर्यन का ही राज होगा।' केआरके के इस दावे को सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी हद तक सही मान रहे हैं।

पसंद आया मूवी का टीजर

सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक फिल्म सत्यप्रेम की कथा का टीजर फैंस को काफी पसंद आया है। सोशल मीडिया यूजर्स कार्तिक और कियारा की कैमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म 29 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, काफी समय बाद एक रोमांटिक मूवी सिनेमाघरों में नजर आएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited