Hera Pheri 3 में 'रिप्लेसमेंट एक्टर' कहे जाने पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- फैंस का प्यार हमेशा ही...

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी अपकमिंग फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें रिप्लेसमेंट एक्टर बताते हुए पर ट्रोल कर रहे हैं। अब एक्टर ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्टर ने ट्रोलर्स के ट्वीट्स पर अपना जवाब दिया है।

kartik aaryan (credit pic: instagram)

बॉलीवुड में एक्टर्स का फिल्मों में रिप्लेस होना कोई नई बात नहीं है। कभी- कभी डेट, व्यवहार के कारण एक्टर्स को अक्सर प्रोजेक्ट पर साइन करने से पहले हां या नहीं बोलना पड़ता है। ये सब संजोग की बात है कि कुछ सेलेब्स उस फिल्मों से दूरी बना लेते हैं और दूसरे एक्टर की वहीं फिल्म हिट हो जाती है। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 इस साल की ब्लॉक बस्टर हिट साबित हुई थी। इसके अलावा भी एक्टर के साथ कई फिल्में पाइपलाइन में है। कार्तिक आर्यन फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) को लेकर चर्चा में है। एक्टर ने इस फिल्म से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को रिप्लेस कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक्टर को रिप्लेसमेंट एक्टर कहा जा रहा है। ट्रोलर्स एक्टर के फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं।

ट्रोलर्स को एक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

एक्टर ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा कि इन मीम्स और ट्वीट्स को देखकर मुझे बहुत हंसी आ रही थी। उन्होंने कहा इन चीजों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुझे लोग कई सालों से इग्नोर कर रहे थे। अब मुझे कोई भी इग्नोर नहीं करना चाहता है। लुका छुपी स्टार ने कहा, मेरी जिदंगी में कई सारी चीजें चल रही है। मैं बस जो जैसा चल रहा उस हिसाब से कर रहा हूं। मैं जानता हूं कि मेरे फैंस का प्यार मुझे पर हमेशा बना रहेगा। दरअसल कई यूजर्स इस बात से खुश नहीं है कि कार्तिक आर्यन हेरा फेरी 3 में आइकोनिक कैरेक्टर राजू का रोल निभाएंगे। इसके बाद से यूजर्स ने एक्टर को रिप्लेसमेंट बताया है।

End Of Feed