'भूल भुलैया 3' की सफलता के बाद Kartik Aaryan ने की करोड़ों की इन्वेस्टमेंट, जुहू में खरीदे 2 अपार्टमेंट्स

Kartik Aaryan's Buys New Property: बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को लेकर अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक अभिनेता ने फिल्मों से धांसू करने के बाद मुंबई के जुहू इलाके में दो नई प्रॉपर्टीज खरीदने की प्लानिंग की है। इन प्रॉपर्टीज की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है।

Kartik Aaryan

Kartik Aaryan's Buys New Property: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के पसंदीदा एक्टर्स बनते जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले दिनों कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) रिलीज हुई थी। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 330 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है। इस फिल्म की सफलता के बाद अब कार्तिक आर्यन फिल्मों करने के साथ-साथ प्रॉपर्टीज में भी इंवेस्ट कर रहे हैं। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन ने मुंबई के जुहू इलाके में 2 नए अपार्टमेंट्स खरीदने की प्लानिंग की है।

मुंबई में प्रॉपर्टी खरीदेंगे कार्तिक आर्यन

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार यह अपार्टमेंट 2,000 वर्ग फुट से अधिक में फैली हुई है। यह प्रॉपर्टी निर्माता आनंद पंडित द्वारा कार्तिक आर्यन को सजेस्ट की गई है। बताया जा रहा है कि मुंबई के जुहू में 2 अपार्टमेंट्स स्थित हैं और उनकी कीमत करोड़ रुपये से ज्यादा है। इनमें से एक अपार्टमेंट को 4.5 लाख रुपये हर महीने किराए पर दिया गया है। कार्तिक आर्यन को तरक्की करते देखकर अभिनेता के फैन्स बेहद खुश हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन ने अपने सारे मतभेद भुलाकर करण जौहर के साथ फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri)के लिए हाथ मिलाया है। यह मूवी साल 2026 में रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मूवी को करने के लिए कार्तिक आर्यन ने लगभग 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। फिल्म में साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला नजर आ सकती हैं।

End Of Feed