Pathaan की सुनामी देख कांप उठे Kartik Aaryan, आगे बढ़ाई Shehzada की रिलीज डेट
Shehzada Release Date Changed: फिल्म पठान की बम्पर सफलता को देख कार्तिक आर्यन ने फैसला लिया है कि वो अपनी अपकमिंग कॉमेडी मूवी शहजादा को 10 फरवरी की जगह 17 फरवरी के दिन रिलीज करेंगे। शहजादा में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनॉन दिखाई देंगी। कार्तिक आर्यन ने शाहरुख खान की वजह से शहजादा की रिलीज डेट में बदलाव किया है।
Pathaan की सुनामी देख कांप उठे Kartik Aaryan, आगे बढ़ाई Shehzada की रिलीज डेट
Shehzada Release Date Changed: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी एक्शन एंटरटेनर पठान रिलीज की थी, जिसने 5 दिनों में ही 500 करोड़ का कारोबार करके सबको हिलाकर रख दिया है। फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर एक सुनामी की तरह आई है, जिसके सामने सभी नतमस्तक हो गए हैं। फिल्म पठान की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है और ट्रेड एक्सपर्ट्स को लग रहा है कि शाहरुख खान आने वाले हफ्तों में भी जमकर कमाई करेंगे। किंग खान की पठान की दीवानगी को देखकर कार्तिक आर्यन के भी होश उड़ गए हैं और उन्होंने अपनी अपकमिंग मूवी शहजादा को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। कुछ देर पहले ही शहजादा के मेकर्स ने ऐलान किया है कि वो अपनी मूवी की रिलीज डेट में बदलाव कर रहे हैं।
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर शहजादा 10 फरवरी 2023 के दिन रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह मूवी 17 फरवरी 2023 के दिन रिलीज होगी। फिल्म शहजादा के मेकर्स ने मिलकर यह फैसला लिया है कि पठान को दर्शकों से जिस तरह का प्यार मिल रहा है, उसे देखते हुए उन्हें इसे थोड़ा और वक्त देना चाहिए। मेकर्स ने शाहरुख खान की इज्जत करते हुए अपनी शहजादा को आगे बढ़ाया है। शहजादा के मेकर्स चाहते हैं कि पठान को दर्शकों का भरपूर प्यार मिले क्योंकि यह शाहरुख खान की कमबैक मूवी है। शाहरुख खान को दर्शकों ने सलाम किया है तो शहजादा के मेकर्स भी उनके सामने घुटने को तैयार हो गए हैं।
कार्तिक आर्यन के सितारे भी बुलंदी पर हैं
बता दें साल 2022 में कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 2 जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी दी थी, जिसने जमकर कमाई की थी। जहां सभी स्टार्स की फिल्में सिनेमाघरों में फ्लॉप हो रही थीं, उस दौर में कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 ने बॉलीवुड की नैया पार लगाई थी। भूल भुलैया 2 ने कार्तिक आर्यन को ए-लिस्ट एक्टर्स की लिस्ट में एंट्री दिलाई थी। फिल्म शहजादा का ट्रेलर भी दर्शकों को काफी पसंद आया है, ऐसे में माना जा रहा है कि यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करेगी। फिल्म शहजादा से ट्रेड एक्सपर्ट 100 करोड़ की कमाई की उम्मीद कर रहे हैं। देखना होगा कि शहजादा के मेकर्स का फैसला फिल्म पर पॉजिटिव इम्पैक्ट डालेगा या निगेटिव? वैसे आपका इस बारे में क्या सोचना है, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited