फ्रेडी के लिए kartik Aaryan ने बढ़ाया 14 किलो वजन, ट्रेनर ने खोला ट्रांसफॉर्मेशन का राज

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फ्रेडी को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर अपनी फिल्मों में एक्टिंग के साथ- साथ लुक पर भी कड़ी मेहनत करते हैं। हाल ही में उनके ट्रेनर ने बताया कि फ्रेडी के लिए कार्तिक ने कैसे बढ़ाया अपना वजन?

kartik aaryan (credit pic: instagram)

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के सितारे बुलंदी पर है। एक्टर की हर फिल्म का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहता है। भूल भुलैया 2 में रूह बाबा के किरदार से कार्तिक ने दर्शकों का खूब इंप्रेस किया था। एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म फ्रेडी (Freddy) को लेकर चर्चा में है। कार्तिक ने हाल ही में फ्रेडी का टीजर रिलीज किया था। उनके इंटेंस लुक ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे। इस फिल्म में एक्टर एक अलग अवतार में नजर आएंगे। इस फिल्म में कार्तिक डेंटिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं। एक्टर अपनी एक्टिंग के साथ - साथ ट्रांसफॉर्मेशन पर भी खूब काम करते हैं। कार्तिक की हमेशा से लीन बॉडी रही है, ऐसे में वजन बढ़ाना उनके लिए काफी मुश्किल था। एक्टर ने इस फिल्म के लिए 14 किलो वजन बढ़ाया था। इस बात का खुलासा उनके ट्रेनर समीर ने एक इंटरव्यू में किया है।

संबंधित खबरें

सेलिब्रिटी ट्रेनर ने बताया कि एक्टर का अपने काम के लिए डेडिकेशन नेक्स्ट लेवल का है। उन्होंने सही वर्कआउट और डाइट प्लान को फॉलो किया। उन्होंने बताया कि ये काम कार्तिक के लिए बहुत मुश्किल था, क्योंकि हमेशा से उनकी लीन बॉडी रही है।

संबंधित खबरें

फ्रेडी के लिए कार्तिक ने बढ़ाया 14 किलो वजन

संबंधित खबरें
End Of Feed