फ्रेडी के लिए kartik Aaryan ने बढ़ाया 14 किलो वजन, ट्रेनर ने खोला ट्रांसफॉर्मेशन का राज
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फ्रेडी को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर अपनी फिल्मों में एक्टिंग के साथ- साथ लुक पर भी कड़ी मेहनत करते हैं। हाल ही में उनके ट्रेनर ने बताया कि फ्रेडी के लिए कार्तिक ने कैसे बढ़ाया अपना वजन?
kartik aaryan (credit pic: instagram)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (
सेलिब्रिटी ट्रेनर ने बताया कि एक्टर का अपने काम के लिए डेडिकेशन नेक्स्ट लेवल का है। उन्होंने सही वर्कआउट और डाइट प्लान को फॉलो किया। उन्होंने बताया कि ये काम कार्तिक के लिए बहुत मुश्किल था, क्योंकि हमेशा से उनकी लीन बॉडी रही है।
फ्रेडी के लिए कार्तिक ने बढ़ाया 14 किलो वजन
अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा था, फ्रेडी की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मैं काफी एक्साइटेड थे। फिल्म के लिए उन्हें अपना वजन बढ़ाना था, वो इस बात को लेकर बिल्कुल भी परेशान नहीं थे, क्योंकि वो इस किरदार को प्ले करना चाहते थे। उन्होंने आगे कहा, मेरे लिए वजन बढ़ाना काफी मुश्किल था, लेकिन समीर की ट्रेनिंग में लक्ष्य पूरा हो गया। मैं समीर के साथ- साथ पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने फ्रेडी के लुक पर काम किया।
फ्रेडी में कार्तिक के साथ आलया एफ लीड रोल में हैं। ये फिल्म 2 दिसंबर को डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी। ये एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। फ्रेडी के अलावा कार्तिक के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited