कार्तिक आर्यन के हाथ लगी कबीर खान की मूवी, 2023 में लेकर आ रहे 4 बड़ी फिल्में

Kartik Aaryan New Film With Kabir Khan: कार्तिक आर्यन कई प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। इसी के साथ कार्तिक आर्यन को हम डायरेक्टर कबीर खान की अपकमिंग एक्शन फिल्म का भी हिस्सा बनते हुए देखेंगे। इस फिल्म से जुड़े अभी तक कई अपडेट सामने आ चुके हैं। इस नई जानकारी से उनके फैंस बहुत खुश हैं।

kartik Aryan

Kartik Aaryan Action Film in 2023: कार्तिक आर्यन की किस्मत का सिक्का इन दिनों खूब चमक रहा है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के हाथ एक और बड़ी फिल्म लग चुकी है। चर्चा है कि कार्तिक अगली फिल्म में निर्देशक कबीर खान के साथ काम करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग अलगे साल यानि मार्च 2023 से शुरू होगी। कार्तिक को हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म हेरा-फेरी 3 ऑफर हुई हैं। जिसमें वो एक अहम रोल में नजर आने वाले हैं। कार्तिक आर्यन इस फिल्म के अलावा भी कई और प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। कार्तिक आर्यन को डायरेक्टर कबीर खान की अपकमिंग एक्शन फिल्म का भी हिस्सा बनते हुए देखेंगे। इस फिल्म से जुड़े अभी तक कई अपडेट सामने आ चुके हैं। इस नई जानकारी को जानने के बाद उनके फैंस बेशक खुश हो जाएंगे।

कबीर के एक करीबी सूत्र ने ईटाइम्स से लोकेशन और शूटिंग डिटेल के बारे में खुलासा किया है। सोर्स का कहना है, 'वे मार्च से काम शुरू कर रहे हैं। पहला शेड्यूल वाई, महाराष्ट्र में होगा।' सूत्र ने आगे खुलासा किया कि कबीर खान फिल्म के लिए कई अलग-अलग लोकेशन की यात्रा करेंगे। 'कहानी को कई स्थानों की जरूरत है। अधिकांश भारत भर में होंगे, लेकिन विदेशों में भी शूटिंग करने की गुंजाइश है।' कार्तिक आर्यन इस फिल्म में 'बॉक्सर' का रोल निभाने वाले है। इसके लिए वो आलिया भट्ट के भाई राहुल भट्ट से ट्रेनिंग ले रहे है।

End Of Feed